टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 से बाहर आने के बाद विकास गुप्ता ने खुलासा किया है कि वह प्रियांक शर्मा को एक वेब सीरीज में कास्ट करने वाले हैं। जिसे एकता कपूर के ऑनलाइन चैनल ALT बालाजी पर दिखाया जाएगा। हाल ही में इस वेब सीरीज में प्रियांक के अॉपोजिट कास्ट की जाने वाली हीरोइन का नाम सामने आया है।
24 Jan, 2018 10:13 AMमुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 से बाहर आने के बाद विकास गुप्ता ने खुलासा किया है कि वह प्रियांक शर्मा को एक वेब सीरीज में कास्ट करने वाले हैं। जिसे एकता कपूर के ऑनलाइन चैनल ALT बालाजी पर दिखाया जाएगा।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_10_458253685p9_012418082222-ll.jpg)
हाल ही में इस वेब सीरीज में प्रियांक के अॉपोजिट कास्ट की जाने वाली हीरोइन का नाम सामने आया है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_11_244041685eshaaa-ll.jpg)
बताया जा रहा है कि प्रियांक टीवी की बोल्ड एक्ट्रैस हर्षिता गौर के साथ काम करेंगे। एक इंटरव्यू के दौरान विकास ने बताया कि प्रियांक के अपोजिट हर्षिता को लेने की सोच रहे हैं. लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। अगर सब कुछ सही रहा तो यकीनन ही वे इस वेब सीरीज का हिस्सा होंगी।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_11_430929685p5_012418082222-ll.jpg)
बता दें कि हर्षिता का नाम इस साल एशिया के ईस्टर्न आई 50 की Sexiest वूमन की लिस्ट में शुमार था। हर्षिता पिछली बार चैनल V के शो "साड्डा हक" में नजर आई थीं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_12_050889685p3_012418082222-ll.jpg)
सोशल साइट पर हर्षिता काफी एक्टिव हैं और वह अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। वैसे ये प्रियांक का यह पहला ड्रामा शो होगा। इससे पहले उन्होंने रियलिटी शोज में ही काम किया है। वह रोडीज, बिग बॉस और स्पिलिट्सविला का हिस्सा रह चुके हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_12_323889685p8_012418082222-ll.jpg)
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_12_513741685p6_012418082222-ll.jpg)