प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी हो रही है। वो एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय को अपना हमसफर बनाने जा रहे हैं। चोपड़ा फैमिली में घर पर प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं, जिनकी झलकियां सामने आई हैं। बुधवार को प्रियंका की होने वाली भाभी नीलम के हाथों पर उनके भाई सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी रची। वहीं अब हल्दी सेरेमनी की फोटोज भी वायरल हो रही हैं।
05 Feb, 2025 08:41 PMमुंबई: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी हो रही है। वो एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय को अपना हमसफर बनाने जा रहे हैं। चोपड़ा फैमिली में घर पर प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं, जिनकी झलकियां सामने आई हैं। बुधवार को प्रियंका की होने वाली भाभी नीलम के हाथों पर उनके भाई सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी रची। वहीं अब हल्दी सेरेमनी की फोटोज भी वायरल हो रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/20_37_285312544ssd.jpg)
माता की चौकी के बाद सिद्धार्थ और नीलम उपाध्याय की हल्दी की रस्म का आयोजन किया गया। इस दौरान परिवार के लोगों ने मिलकर सिद्धार्थ चोपड़ा के कपड़े फाड़ दिए। इन सभी लोगों ने हल्दी के साथ खूब होली खेली।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/20_38_159230880as.jpg)
सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की हल्दी सेरेमनी में परिवार ने खूब इंजॉय किया। मधु चोपड़ा की होने वाली बहू नीलम उनकी गोद में बैठी दिखीं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/20_38_562849618sd.jpg)
मंगलवारको प्रियंका की मां मधु चोपड़ा के घर पर माता की चौकी हुई।प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर माता की चौकी की फोटोज शेयर की हैं।