main page

न्यूड लिपस्टिक..बल्शड चीक्स..प्रियंका चोपड़ा ने शेयर नो फिल्टर सेल्फी, स्ट्रैपलेस आउटफिट में दिखा पीसी का बोल्ड लुक

Updated 24 January, 2023 12:51:58 PM

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट्स के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में पीसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी नो फिल्टर सेल्फी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस धड़ल्ले से लाइक कर रहे हैं। आप भी डाले 'देसी गर्ल' की इन बोल्ड फोटोज पर एक नजर...

बॉलीवुड तड़का टीम. ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट्स के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में पीसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी नो फिल्टर सेल्फी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस धड़ल्ले से लाइक कर रहे हैं। आप भी डाले 'देसी गर्ल' की इन बोल्ड फोटोज पर एक नजर...

Bollywood Tadka


इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा स्ट्रैपलेस व्हाइट आउटफिट में बोल्ड नजर आ रही हैं।

Bollywood Tadka

 

बल्शड चीक्स, न्यूड लिप्स और खुले बालों में प्रियंका की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं। कैमरे के सामने अपने बालों को फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक सेल्फी ले रही हैं।  

Bollywood Tadka

 


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पीसी ने कैप्शन दिया, "जब ग्लैम इतना मजेदार हो तो आपको बाहर जाना होगा। ❤️😍 #nofilterneeded @bulgari।”
फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।

Bollywood Tadka


बता दें, इससे पहले प्रियंका ने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी संग मालिबू बीच में क्वालिटी टाइम स्पैंड करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिन पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था।

Bollywood Tadka


काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा लव अगेन में सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ नज़र आएंगी। उसके पास रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्मित Citadel भी है। वहीं, इनके अलावा प्रियंका फरहान अख्तर की रोड ट्रिप फिल्म जी ले जरा में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ भी नजर आएंगी।

Content Writer: suman prajapati

Priyanka ChopraNo Filter SelfiefansHollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsHollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...