main page

छोटे भाई की हल्दी में गेंदे का फूल बन छाईं प्रियंका चोपड़ा, एकदम परफेक्ट था 'दूल्हे की बहन' का सिंपल सुंदर लुक

Updated 06 February, 2025 11:06:22 AM

प्रियंका चोपड़ा कुछ दिन पहले ही बेटी मालती मैरी चोपड़ा संग छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए भारत आई थीं। भाई की शादी में बहन प्रियंका का दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है। पीसी के हल्दी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं, बेशक ही सिंपल और सुंदर से कुर्ता लुक में प्रियंका खूब सुंदर लग रही थीं। अपने


मुंबई: प्रियंका चोपड़ा कुछ दिन पहले ही बेटी मालती मैरी चोपड़ा संग छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए भारत आई थीं। भाई की शादी में बहन प्रियंका का दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है। पीसी के हल्दी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं, बेशक ही सिंपल और सुंदर से कुर्ता लुक में प्रियंका खूब सुंदर लग रही थीं। अपने भाई को हल्दी के रंग में रंगने के लिए प्रियंकने पतली पट्टियों वाला ब्लाउज़ चुना। यह सिल्वर एम्बेलिशमेंट से खूबसूरती से सजा हुआ था, जबकि फिटेड चोली सिल्हूट को और भी निखार रही थी।

Bollywood Tadka

इस माॅर्डन टच के ब्लाउज़ ने अपने प्रियंका की खूबसूरती को निखार दिया। लॉन्ग ब्लाउज को प्रियंका ने फ्लोई घाघरा के साथ पेयर किया जिससे यह ट्रेंडी वेडिंग सेलिब्रेशन आउटफिट के लिए एक परफेक्ट चॉइस बन गया। बॉटम स्कर्ट हल्के पीले रंग के फैब्रिक से बनाई गई थी जबकि एक कंधे पर ड्रेप की गई शीयर दुपट्टा ने उनके लुक को एक एलीगेंट फिनिशिंग टच दिया। 

Bollywood Tadka

हाई हाफ पोनी सूट ढेर सारी चूड़ियों वाला पीसी का देसी पंजाबी कुडी लुक महफिल की शान रहा। सिंपल क्लासी लुक के लिए गर्ल्स हल्दी सेरेमनी में जरूर पीसी का लुक रिक्रिएट करें, कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ ये लुक और जबरदस्त लगेगा।

Bollywood Tadka

दूल्हे राजा की मम्मी मधु चोपड़ा भी हल्दी सेरेमनी में पीली साड़ी पहन कमाल लगीं। हैवी ज़री वर्क की ऑम्ब्रे स्टाइल साड़ी कंट्रास्ट बनारसी सिल्क ब्लाउज वाकई काफी जमा ठमा लुक दे रहा है।

Bollywood Tadka

Content Writer: Smita Sharma

Priyanka ChopraHaldi ceremonySiddharth ChopraBollywood NewsBollywood News and GossipHollywood NewsHollywood News and GossipHollywood Box Office Masala News

loading...