प्रियंका चोपड़ा कुछ दिन पहले ही बेटी मालती मैरी चोपड़ा संग छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए भारत आई थीं। भाई की शादी में बहन प्रियंका का दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है। पीसी के हल्दी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं, बेशक ही सिंपल और सुंदर से कुर्ता लुक में प्रियंका खूब सुंदर लग रही थीं। अपने
06 Feb, 2025 11:06 AM
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा कुछ दिन पहले ही बेटी मालती मैरी चोपड़ा संग छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए भारत आई थीं। भाई की शादी में बहन प्रियंका का दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है। पीसी के हल्दी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं, बेशक ही सिंपल और सुंदर से कुर्ता लुक में प्रियंका खूब सुंदर लग रही थीं। अपने भाई को हल्दी के रंग में रंगने के लिए प्रियंकने पतली पट्टियों वाला ब्लाउज़ चुना। यह सिल्वर एम्बेलिशमेंट से खूबसूरती से सजा हुआ था, जबकि फिटेड चोली सिल्हूट को और भी निखार रही थी।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_46_115056367priyanka-chopra-4.jpg)
इस माॅर्डन टच के ब्लाउज़ ने अपने प्रियंका की खूबसूरती को निखार दिया। लॉन्ग ब्लाउज को प्रियंका ने फ्लोई घाघरा के साथ पेयर किया जिससे यह ट्रेंडी वेडिंग सेलिब्रेशन आउटफिट के लिए एक परफेक्ट चॉइस बन गया। बॉटम स्कर्ट हल्के पीले रंग के फैब्रिक से बनाई गई थी जबकि एक कंधे पर ड्रेप की गई शीयर दुपट्टा ने उनके लुक को एक एलीगेंट फिनिशिंग टच दिया।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_46_502121681priyanka-chopra-2.jpg)
हाई हाफ पोनी सूट ढेर सारी चूड़ियों वाला पीसी का देसी पंजाबी कुडी लुक महफिल की शान रहा। सिंपल क्लासी लुक के लिए गर्ल्स हल्दी सेरेमनी में जरूर पीसी का लुक रिक्रिएट करें, कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ ये लुक और जबरदस्त लगेगा।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_46_326178679priyanka-chopra-3.jpg)
दूल्हे राजा की मम्मी मधु चोपड़ा भी हल्दी सेरेमनी में पीली साड़ी पहन कमाल लगीं। हैवी ज़री वर्क की ऑम्ब्रे स्टाइल साड़ी कंट्रास्ट बनारसी सिल्क ब्लाउज वाकई काफी जमा ठमा लुक दे रहा है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_47_074001806priyanka-chopra-1.jpg)