main page

साउथ इंडियन ब्राइड के बाद लाल जोड़े में दिखी रफ्तार की दुल्हनिया, गुरुद्वारे में कपल ने लिए लावां फेरे

Updated 01 February, 2025 10:44:48 AM

जाने-माने रैपर रफ्तार तलाक के 5 साल बाद दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। रैपर रफ्तार ने अपनी ही स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा के साथ शादी रचाई ली है। कपल ने 30 जनवरी को साउथ इंडियन रीति- रिवाजों से शादी की थी जिसकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं 31 जनवरी को कपल


मुंबई: जाने-माने रैपर रफ्तार तलाक के 5 साल बाद दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं।  रैपर रफ्तार ने  अपनी ही स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा के साथ शादी रचाई ली है। कपल ने 30 जनवरी को  साउथ इंडियन रीति- रिवाजों से शादी की थी जिसकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं 31 जनवरी को कपल ने  सिख वेडिंग भी की। जहां दुल्हनिया की लहंगे में खूबसूरती देखते ही बनी। 

Bollywood Tadka

सिख वेडिंग के लिए मनराज ने लाल लहंगा पहना जिसकी हर कली को सुनहरी कढ़ाई से सजाया गया है हैवी कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने दुपट्टे को सिख ब्राइड की तरह ही सिर पर ओढ़ा।  

Bollywood Tadka

साड़ी वाले लुक में दुल्हनिया सोने के गहनों में लदी थीं, तो लहंगा लुक के लिए उन्होंने कुंदन जूलरी पहनी।

Bollywood Tadka

वहीं हाथों में कलीरे भी पहने, जिससे उनका सिख ब्राइड वाला लुक कंप्लीट हो गया। इस लुक में भी हसीना का स्लीक बन के साथ गजरे वाले अंदाज रहा, जो उन पर खूब जचा।

Bollywood Tadka

वहीं रफ्तार क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए जिसे सिल्वर एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया है। इसके साथ में मैचिंग स्टॉल को उन्होंने प्लीट्स बनाकर शोल्डर पर कैरी करके हाथ में लिया। वहीं लाल पग और कुंदन की माला के साथ लुक को पूरा किया।

Bollywood Tadka
मनराज ने भी सभी साउथ इंडियन वेडिंग के लिए क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी चुनी थी।  साउथ इंडियन ब्राइड्स की तरह सोने के गहने पहन अपना लुक पूरा किया। जहां उनका टेंपल जूलरी वाला रानी हार और चोकर शानदार लगा तो झुमके, माथा पट्टी और हाथों में लाल चूड़े का साथ सोने के कंगन भी लुक को खूबसूरत बना गए।


 

 

 

 

 

 

 

 

Content Writer: Smita Sharma

RaftaarManraj JawandaRaftaar Manraj Jawanda Sikh weddingBollywood NewsBollywood News and GossipPollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...