सिंगर राहुल वैद्य और उनकी एक्ट्रेस पत्नी दिशा परमार बी-टाउन के प्यारे कपल्स में से एक हैं। कपल सोशल मीडिया के जरिए दोनों फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। इसी साल कपल ने अपनी जिंदगी में एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया जिसका नाम नव्या वैद्य रखा। नन्हीं नव्या के आने के बाद से ही कपल की लाइफ बस उसके इर्द गि
01 Dec, 2023 12:13 PMमुंबई: सिंगर राहुल वैद्य और उनकी एक्ट्रेस पत्नी दिशा परमार बी-टाउन के प्यारे कपल्स में से एक हैं। कपल सोशल मीडिया के जरिए दोनों फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। इसी साल कपल ने अपनी जिंदगी में एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया जिसका नाम नव्या वैद्य रखा। नन्हीं नव्या के आने के बाद से ही कपल की लाइफ बस उसके इर्द गिर्द घूम रही हैं।
कपल अक्सर अपनी बेटी नव्या की क्यूट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करता रहता है हालांकि वह हमेशा अपनी लाडली का चेहरा छिपा कर रखता है। हाल ही में कपल की लाडली की एक वीडियो सामने आई है जिसमें आप देख सकते हैं कि नव्या का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हो रहा है।
सामने आई वीडियो में हमें नव्या के चेहरे की झलक देखने को मिल रही है। नव्या के चेहरे को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह मां दिशा की कार्बन काॅपी है। फैंस नव्या की इस प्यारी सी झलक को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि दिशा परमार इसी साल 20 सितंबर को अपने बेटी को जन्म दिया है हालांकि अभी तक कपल ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है। फैंस अब बस नव्या का चेहरा देखने का इंतजार कर रहे हैं।