main page

Raj Kundra Case: मुंबई पुलिस ने अब शर्लिन चोपड़ा को भेजा समन, होंगे सवाल-जवाब

Updated 06 August, 2021 08:33:24 AM

बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने के केस में अभी जेल में हैं। वह लगातार इस गिरफ्तारी को अवैध बता रहे हैं हालांकि केस में हो रहे खुलासे राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। इस मामले में कई अलग अलग लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस केस में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का नाम भी सामने आया है।

मुंबई: बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने के केस में अभी जेल में हैं। वह लगातार इस गिरफ्तारी को अवैध बता रहे हैं हालांकि केस में हो रहे खुलासे राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।  इस मामले में कई अलग अलग लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस केस में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का नाम भी सामने आया है। ऐसे में अब पूछताछ के लिए शर्लिन को समन भेज दिया गया है।

Bollywood Tadka

 

शर्लिन खुलकर राज कुंद्रा पर कई तरह के आरोप लगा चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शर्लिन चोपड़ा को तलब किया है और उनसे आज (6 अगस्त ) पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है यानी की शर्लिन को आज ही क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना होगा।


 

गिरफ्तारी से डरी शर्लिन 

शर्लिन चोपड़ा ने पूछताछ से पहले ही  राज कुंद्रा से जुड़े मामले  में अग्रिम जमानत याचिका खारिज लगाई थी, जो कि खारिज हो गई थी। ऐसे में साफ है कि क्राइम ब्रांच की पूछताछ से शर्लिन पहले से ही डरी हुई थीं।

Bollywood Tadka

शर्लिन ने बताया है कि राज कुंद्रा ने उनके बिजनेस मैनेजर को एक प्रपोजल को लेकर 2019 में कॉल किया था। इसके बाद उनके मैनेजर की राज के एक मीटिंग भी हुई थी। शर्लिन के अनुसार राज ने उनको किस करने की भी कोशिश की थी।  

Bollywood Tadka

 

उन्होंने कहा था कि राज के शिल्पा के रिश्ते काफी जटिल हैं और वह घर पर स्ट्रेस में रहते हैं।ऐसे में जब राज उनके करीब आए तो उन्होंने रोकने के लिए उनको धक्का तक दिया था। इतना ही नहीं शर्लिन राज कुंद्रा के खिलाफ केस भी दर्ज करवा चुकी हैं। ऐसे में साफ है कि इन सभी का जवाब अब शर्लिन को क्राइम ब्रांच को देना होगा। अब देखना होगा कि आज पूछताछ के बाद खुद शर्लिन चोपड़ा को राहत मिलती है या मुसीबत खड़ी होती है।

Content Writer: Smita Sharma

Raj KundraAdult Movie CaseMumbai Crime BranchSummonsSherlyn ChopraBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...