देशभर में इस समय कोरोना की दूसरी लहर जारी है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स भी इस डेडली वायरस की चपेट में आ गए हैं। महाराष्ट्र में बढ़ रहे केसों को देखकर सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इसी बीच राखी सावंत का कोरोना वायरस के बढ़ते मामले पर रिएक्शन आया है। इसके साथ ही उन्होंने राह चलते एक शख्स को मास्क ना पहनने पर डांट भी दिया।
06 Apr, 2021 01:26 PMमुंबई: देशभर में इस समय कोरोना की दूसरी लहर जारी है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स भी इस डेडली वायरस की चपेट में आ गए हैं। महाराष्ट्र में बढ़ रहे केसों को देखकर सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इसी बीच राखी सावंत का कोरोना वायरस के बढ़ते मामले पर रिएक्शन आया है। इसके साथ ही उन्होंने राह चलते एक शख्स को मास्क ना पहनने पर डांट भी दिया।
महाराष्ट्र को लग गई है नजर
बीती शाम जिस के बाहर स्पाॅट हुई राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मेरे महाराष्ट्र को पता नहीं किस की नजर लग गई है कि यहां से कोरोना जा ही नहीं रहा है। पता नहीं कोरोना कब जाएगा। मैं लोगों से मास्क पहनने के लिए कहती रहती हूं। इस महामारी के बीच लोगों को अपना खयाल खुद रखना है। कोरोना होने पर डरना नहीं है और डॉक्टर के पास जाना है या अपने आप को आइसोलेट करना है।'
राखी ने आगे कहा-'कोरोना को भगाना है इसलिए जो लोग कोरोना के झूठे सर्टिफिकेट बना रहे हैं। मैं लोगों से अपील करना चाहतीं हूं कि झूठे सर्टिफिकेट न बनाएं। लोग ये सर्टिफिकेट लेकर यात्रा कर रहे हैं। मुझे भी सर्टिफिकेट बनाने के लिए फोन आया है लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं अब तक 10-11 बार कोरोना का टेस्ट कराया है।'
मास्क ना पहनने पर शख्स पर भड़की
राखी सावंत ने जब मीडिया से बात करते हुए सड़क पर चल रहे शख्स को बिना मास्क के देखा तो वह उड़ पर भड़क गई। राखी ने शख्स से कहा- 'ऐ मास्क लगा, कोरोना तेरा चाचा, मामा, काका या पड़ोसी है जो तुझे नहीं होगा।'
विक्की कौशल और अक्षय कुमार के लिए परेशान
राखी सावंत ने विक्की कौशल और अक्षय कुमार को कोरोना होने की खबर से बेहद निराश हैं। राखी सावंत ने कहा-अक्षय और विक्की तो इतना जिम जाते हैं और खुद को खूब फिट रखते हैं फिर भी उन्हें हो गया तो किसी को भी हो सकता है।
बता दें कि राखी सा हाल ही में बिग बॉस 14 में नजर आईं थीं। जहां सलमान खान के साथ उनकी ट्यूनिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। शो में राखी बतौर चैलेंजर्स बनकर आईं थी।