main page

राखी सावंत के गर्भाशय में 10 cm का ट्यूमर, शनिवार को होगी सर्जरी, बोलीं-'मुझे कुछ नहीं होगा, मुझ पर मेरी मां का आशीर्वाद'

Updated 17 May, 2024 01:27:31 PM

अपनी बेबाक बयानी और अतरंगी ड्रामा के लिए मशहूर राखी सावंत बीते दो दिनों से अस्‍पताल में हैं। उन्‍हें सीने में तेज दर्द की श‍िकायत के बाद मंगलवार शाम को भर्ती किया गया है। बुधवार शाम को राखी के पूर्व पति रितेश कुमार ने बताया था कि एक्‍ट्रेस की हालत गंभीर है और उनकी एंजियोग्राफी हो रही है। उन्‍होंने य

मुंबई: अपनी बेबाक बयानी और अतरंगी ड्रामा के लिए मशहूर राखी सावंत बीते दो दिनों से अस्‍पताल में हैं। उन्‍हें सीने में तेज दर्द की श‍िकायत के बाद मंगलवार शाम को भर्ती किया गया है। बुधवार शाम को राखी के पूर्व पति रितेश कुमार ने बताया था कि एक्‍ट्रेस की हालत गंभीर है और उनकी एंजियोग्राफी हो रही है। उन्‍होंने यह भी कहा था कि राखी के गर्भाशय में ट्यूमर है। अब खुद राखी ने अपनी तबीयत का हाल बताया है। राखी ने कहा कि उनका यह ट्यूमर 10 सेमी का है और डॉक्‍टर्स अब सर्जरी कर इसे बाहर निकालने वाले हैं।

Bollywood Tadka

 

 

राखी की ओर से जारी बयान में कहा-'मैं जल्‍द ठीक हो जाऊंगी। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। डॉक्‍टर्स को मेरे गर्भाशय में 10 सेमी का ट्यूमर मिला है जिसकी सर्जरी शनिवार को होगी। मैं अभी ज्‍यादा बात नहीं कर पा रही हूं लेकिन रितेश आपको मेरे स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी देते रहेंगे। जब मेरी सर्जरी हो जाएगी तो मैं आपको वह ट्यूमर भी दिखाऊंगी। अभी मेरी ब्‍लड प्रेशर और बाकी चीजों को भी कंट्रोल में लाना है। मैं एक्‍टर हूं, डॉक्‍टर नहीं इसलिए मुझे इन सब के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है।'

Bollywood Tadka

राखी ने अपने बयान में आगे कहा- 'यहां के डॉक्‍टर्स बेस्‍ट हैं और वह अपना काम बखूबी कर रहे हैं। मैंने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी है। बचपन से ही कई बाधाओं को पार किया है, कई लड़ाइयां लड़ी हैं। मुझे पता है कि मुझे कुछ नहीं होगा, मुझ पर मेरी मां का आशीर्वाद है। वह मेरे साथ हैं। मैं एक फाइटर हूं और मैं वापस लौटूंगी। छोटा सा ट्यूमर ही तो है निकल जाएगा।'

Bollywood Tadka

 

इससे पहले रितेश ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया था कि राखी को सीने में तेज दर्द की श‍िकायत थी। वह अपना हाथ भी उठा नहीं पा रही थीं। उन्‍हें अस्‍तपाल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्‍टर को राखी के गर्भाशय में ट्यूमर मिला है। आशंका है कि उसमें कैंसर हो सकता है लिहाजा उसकी जांच की जा रही है।


 

Content Writer: Smita Sharma

Rakhi SawantsurgerytumouruterusHealth UpdateBollywood NewsBollywood News and GossipEntertainmentTelevision NewsTelevision News and Gossip

loading...