4 अक्टूबर को हर जगह नवमी की धूम देखने को मिली। बी-टाउन इंडस्ट्री भी मां दुर्गा पूजा के रंग में रंगा हुआ है। हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी दुर्गा पूजा के लिए पंडाल में पहुंची।वहां उन्होंने जमकर धुनुची नाच किया। इस दौरान तनीषा मुखर्जी और शरबनी मुखर्जी भी नजर आईं।
05 Oct, 2022 02:01 PMमुंबई: 4 अक्टूबर को हर जगह नवमी की धूम देखने को मिली। बी-टाउन इंडस्ट्री भी मां दुर्गा पूजा के रंग में रंगा हुआ है। हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी दुर्गा पूजा के लिए पंडाल में पहुंची।वहां उन्होंने जमकर धुनुची नाच किया। इस दौरान तनीषा मुखर्जी और शरबनी मुखर्जी भी नजर आईं।
तीनों बहनों ने मिलकर मां दुर्गा के के आगे धुनुची नाच किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो रानी मुखर्जी ग्रीन सूट में खूबसूरत दिखीं।
उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, चूड़ियों से कंप्लीट किया था। इसके साथ ही रानी ने बालों का बन बनाकर उस पर गजरा लगाया था। तनीषा मुखर्जी की बात करें तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी विअर की थी।
शरबनी मुखर्जी भी साड़ी में नजर आईं। तीनों बहनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।