बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में वह बेहद सटनिंग लग रहे है। पॉपुलर फैशन मैगजीन ''Grazia'' के दिसम्बर इश्यू के कवर पर इस बार रणवीर नजर आएंगे। फोटो में वह फ्लोरल शर्ट के साथ ब्राउन और ब्लैक कलर का स्ट्राइप्ड ब्लेजर पहनकर पिंक कलर के बाथटब में बैठे हैं। इस मैगजीन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका कवर शेयर किया गया है और साथ में कैप्शन दिया है
01 Dec, 2017 01:50 PMमुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में वह बेहद सटनिंग लग रहे है। पॉपुलर फैशन मैगजीन 'Grazia' के दिसम्बर इश्यू के कवर पर इस बार रणवीर नजर आएंगे। फोटो में वह फ्लोरल शर्ट के साथ ब्राउन और ब्लैक कलर का स्ट्राइप्ड ब्लेजर पहनकर पिंक कलर के बाथटब में बैठे हैं। इस मैगजीन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका कवर शेयर किया गया है और साथ में कैप्शन दिया है, "We've always wanted to see @ranveersingh in a millennial pink bathtub. Presenting our cover for the month of December. He is wearing @hm and @gucci Photographs - @errikosandreou Styling - @pashamalwani Art - @aartijtharwani Hair - @darshanyewalekar Grooming - Mahadev Naik।" बता दें कि रणवीर अभी जोया अख्तर की 'गुल्ली ब्वॉय' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, इनकी 'पद्मावती' काफी कॉन्ट्रोवर्सी में चल रही है।