main page

BB OTT 3: पूर्व पत्नी कोंकणा के साथ मिलकर रणवीर शौरी कर रहे बेटे की परवरिश, बोले- 'मैं अपनी जिंदगी से संतुष्ट हूं'

Updated 27 June, 2024 10:11:38 AM

एक्टर रणवीर शौरी इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रहे हैं। एक्टर धीरे-धीरे अरमान मलिक के संग खुलने लगे हैं। शो के नए एपिसोड में रणवीर अपनी पूर्व पत्नी कोंकणा सेन शर्मा और अपने बेटे के बारे में बात करते दिखे। उन्होंने अरमान को बताया कि वे किस तरह की जिंदगी बिग बॉस के घर से बाहर जीते हैं।

मुंबई. एक्टर रणवीर शौरी इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रहे हैं। एक्टर धीरे-धीरे अरमान मलिक के संग खुलने लगे हैं। शो के नए एपिसोड में रणवीर अपनी पूर्व पत्नी कोंकणा सेन शर्मा और अपने बेटे के बारे में बात करते दिखे। उन्होंने अरमान को बताया कि वे किस तरह की जिंदगी बिग बॉस के घर से बाहर जीते हैं। 

Bollywood Tadka
रणवीर ने कहा- 'घर पर तो अकेला मैं हूं। मेरा मतलब मेरा बेटा आधा टाइम मेरे साथ होता है और आधा टाइम अपनी मां के साथ और बचे हुए समय में वह आता-जाता रहता है। बच्चे के लिए जो जरुरी है वह हमदोनों ही करते हैं।' 

Bollywood Tadka
अरमान मालिक रणवीर से पूछते हैं कि क्या वे किसी और को अपनी जिंदगी में आने देने को तैयार हैं। इस पर एक्टर कहते हैं, 'मैं अपनी जिंदगी में काफी खुश हूं और उससे भी ज्यादा मैं संतुष्ट हूं। मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी किसी रोमांटिक रिश्ते में बंधने के लिए तैयार हूं। मैं अपने काम में ही इतना खोया रहता हूं कि किसी और चीज के लिए समय नहीं मिलता है।'

Bollywood Tadka
बता दें रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा ने सितंबर 2010 में की थी। शादी के कुछ ही समय बाद रणवीर और कोंकणा एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने थे। हालांकि बेटे के जन्म के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे और अब दोनों मिलकर बेटे को को-पैरेंटिंग कर रहे हैं।

Content Editor: Parminder Kaur

ranvir shoreywifeKonkona Sen SharmaBigg Boss OTT 3Bollywood NewsBollywood News and GossipTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...