main page

हाथ पर बैंड और गर्दन पर चोट के निशान..हमले के बाद पहली बार इवेंट में स्पाॅट हुए सैफ, एक्टर ने डायरेक्टर को किया Kiss

Updated 04 February, 2025 12:39:22 PM

बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर पिछले महीने उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। डकैत संग हुई हाथापाई में एक्टर को कई चोटें आई थीं और उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी भी हुई थी। पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ अली खान घर लौटे थे।इस पूरे वाकये के बाद सैफ अली खान पहली बार किसी इवेंट में


मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर पिछले महीने उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। डकैत संग हुई हाथापाई में एक्टर को कई चोटें आई थीं और उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी भी हुई थी।  पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ अली खान घर लौटे थे।

Bollywood Tadka

 

इस पूरे वाकये के बाद सैफ अली खान पहली बार किसी इवेंट में  स्पॉट हुए।एक्टर ऑल-डेनिम लुक में अपनी फिल्म 'ज्वेल थीफ़ - द रेड सन चैप्टर' का के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे थे। काम पर वापसी लौटने पर सैफ काफी एक्साइटेड थे जिसकी गवाह ये तस्वीरें हैं।

Bollywood Tadka

वो फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद और अपने को-स्टार जयदीप अहलावत के साथ इवेंट अटेंड करते नजर आए। इस दौरान एक्टर के गले पर लगी पट्टियां और हाथों में बंधा बैंड भी दिखाई दिया।

Bollywood Tadka

सैफ की फिल्म की बात करें तो 'ज्वेल थीफ' में जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे।  फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

Bollywood Tadka

Content Writer: Smita Sharma

Saif Ali Khanknife attackJewel Thief: The Heist BeginsBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...