रियालिटी शो 'बिग बॉस 17' का शुक्रवार का वार बेहद ही हंगामे से भरा होने वाला है। जहां एक तरफ शो के होस्ट सलमान खान कई कंटेस्टेंट की क्लास लेने वाले हैं। वहीं एक कंटेस्टेंट को अकेले में शो के बारे में समझाते दिखेंगे। ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे हैं।
17 Nov, 2023 11:57 AMमुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस 17' का शुक्रवार का वार बेहद ही हंगामे से भरा होने वाला है। जहां एक तरफ शो के होस्ट सलमान खान कई कंटेस्टेंट की क्लास लेने वाले हैं। वहीं एक कंटेस्टेंट को अकेले में शो के बारे में समझाते दिखेंगे। ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे हैं।
सलमान खान अंकिता को रियालिटी चैक देते दिखेंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता थैरिपी रूम में बैठी हैं।
इस दौरान सलमान अंकिता से कहते हैं-'ये जो विक्की विक्की विक्की चल रहा है, इसमें आपका गेम उभरकर नहीं आ रहा है। वो अपना खुद का गेम खेल रहा है, आप अपना खुद का गेम क्यों नहीं खेल रही हैं?'
बता दें कि 'बिग बॉस 17' में जब से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की एंट्री हुई है, तब से उनके बीच लड़ाइयां हो रही हैं। अंकिता बार-बार विक्की से कहती हैं कि उन्हें इमोशनली उनकी जरूरत है, लेकिन उनके पति उन्हें फटकार देते हैं। बीते दिनों विक्की दिमाग के रूम में जाने को लेकर बहुत एक्साइटेड दिखे थे, जिसकी वजह से अंकिता बहुत नाराज हुई थीं। दोनों के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती है।