बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का फेमस टीवी गेम शो ‘दस का दम’ का नया सीज़न...
16 May, 2018 11:30 PMमुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का फेमस टीवी गेम शो ‘दस का दम’ का नया सीज़न अगले महीने यानि जून की चार तारीख़ से ऑन एयर होगा। ये शो हफ़्ते में पांच दिन दिखाया जाएगा। हालांकि चैनल की तरफ़ से अभी इसकी घोषणा बाकी है लेकिन सलमान खान के इस शो को चार जून से उतारने की तैयारी कर ली गई है।
बता दें इसके साथ ही सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'रेस 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ पहुंचे सलमान खान मीडिया से बात करते-करते एक सवाल पर गुस्सा हो गए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक जर्नलिस्ट ने सलमान से पूछा कि जब आपको काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी तो आप फिल्म को लेकर कितना परेशान थे और क्या आपको डर लग रहा था? इस सवाल पर सलमान चिढ़ गए और उन्होंने जर्नलिस्ट से पूछा ''क्या आप सोच रहे थे कि मैं हमेशा के लिए जेल चला गया?" इसपर उस पत्रकार ने कहा, "नहीं।" फिर सलमान ने जवाब में पत्रकार का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हकीकत में मैं परेशान था।