main page

संभावना सेठ की हुई सर्जरी, दर्द से कराहते हुए सामने आया एक्ट्रेस का वीडियो

Updated 10 June, 2024 10:53:43 AM

एक्ट्रेस और डांसर संभावना सेठ इन दिनों काफी दर्द में है। एक्ट्रेस को पिछले दिनों एक्ट्रेस को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई है। संभावना के पति अविनाश द्विवेदी इस मुसीबत के दौरान उनके साथ रहे और उनकी देखभाल भी की। अब बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ पर अपडेट शेयर किया है। साथ ही बताया है कि उन्हें क्या हुआ था और क्यों अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

मुंबई. एक्ट्रेस और डांसर संभावना सेठ इन दिनों काफी दर्द में है। एक्ट्रेस को पिछले दिनों एक्ट्रेस को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई है। संभावना के पति अविनाश द्विवेदी इस मुसीबत के दौरान उनके साथ रहे और उनकी देखभाल भी की। अब बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ पर अपडेट शेयर किया है। साथ ही बताया है कि उन्हें क्या हुआ था और क्यों अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। 

Bollywood Tadka
संभावना सेठ ने कहा- 'मुझे उस चीज का ऑपरेशन करवाना था जो लंबे समय से टल रहा था। आखिरकार, मैं इसके लिए ऑपरेशन करवा रही हूं और यह एक बहुत छोटी सर्जरी है और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। मेरे गर्भाशय में एक पॉलीप्स है और इसे हटाने की जरूरत है। 'यह मुझे पिछले कुछ समय से दर्द दे रहा है। हालांकि, पहले अविनाश की सर्जरी के कारण इसमें देरी हुई और फिर मेरे म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान मुझे दर्द हो रहा था लेकिन मुझे लगा कि पहले मुझे गाना खत्म कर लेने दो, फिर मैं ऑपरेशन कराऊंगी। इसमें और देरी हो गई और फिर एक आपातकालीन स्थिति आ गई और मुझे रात भर में ही ऑपरेशन कराने का निर्णय लेना पड़ा। संभावना सेठ ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि यह 2024 हमारे लिए केवल अस्पतालों और सर्जरी तक ही सीमित रहा है। पहले हमारे पालतू कुत्ते का ऑपरेशन करना पड़ा, फिर मेरा और अब संभावना का।  हम सभी में संभावना की सर्जरी सबसे जरूरी थी लेकिन इसमें देरी हो गई। दरअसल, डॉक्टर ने हमें पहले भी बताया था कि संभावना की सर्जरी का समय बहुत कम है। वह एक डांस नंबर के साथ वापसी करना चाहती हैं और जब उनका गाना रिलीज होने वाला है, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

Bollywood Tadka

Content Editor: Parminder Kaur

sambhavna sethuterus polypssurgeryBollywood NewsBollywood News and GossipTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...