main page

सलमान खान के साथ इस फिल्म में काम कर चुकी है, आज ऐसे कर रही अपना गुजारा

Updated 13 November, 2017 04:33:55 PM

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ काम करने वाली एक्ट्रैस चांदनी ने कड़ी मेहनत की लेकिन फिर भी वह सही मुकाम हासिल नहीं कर सकी। इन दिनों वह विदेश में अपना नाम कमा रही है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ काम करने वाली एक्ट्रैस चांदनी ने कड़ी मेहनत की लेकिन फिर भी वह सही मुकाम हासिल नहीं कर सकी। इन दिनों वह विदेश में अपना नाम कमा रही है। 

Bollywood Tadka

ऑरलेंडो में है डांस इंस्टिट्यूट

चांदनी को बचपन से ही डांस का शौक था और मॉडर्न और क्लासिकल डांस को सीखा था और आज वो ऑरलेंडो में अपना डांस इंस्टिट्यूट चलाती हैं और उनके पास हर आयु वर्ग के लोग आते हैं डांस सीखने के लिए।

Bollywood Tadka

डांस इनका पैशन था जिसको इन्होने अपने बिज़नेस के लिए बखूबी इस्तेमाल किया। डांस सीखाने के साथ साथ चांदनी ने कई डांस शोज भी किये हैं जिससे विदेशो में उनकी बहुत चर्चा होती है।

Bollywood Tadka

सनम बेवफा में थी सलमान के साथ

चांदनी ने सलमान के साथ सनम बेवफा में बतौर हीरोइन काम किया था और इस फिल्म को लोगों ने बहुत प्यार दिया था। चांदनी ने 10 फिल्मों में काम किया था लेकिन उनको कोई ख़ास सफलता नहीं मिली थी जिस वजह से उन्होंने फिल्मों से अलविदा ले ली थी और वो बहार विदेश में जाकर सेटल हो गयी थी और उन्होंने डांस सीखाकर अपना काम शुरू कर लिया था। अब चांदनी अपनी दो बेटियों के साथ डांस टीचर के रूप में जीवन यापन कर रही हैं।

Bollywood Tadka

Bollywood Tadka

:

salman khansanam bewafachandni

loading...