बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ काम करने वाली एक्ट्रैस चांदनी ने कड़ी मेहनत की लेकिन फिर भी वह सही मुकाम हासिल नहीं कर सकी। इन दिनों वह विदेश में अपना नाम कमा रही है।
13 Nov, 2017 04:26 PMमुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ काम करने वाली एक्ट्रैस चांदनी ने कड़ी मेहनत की लेकिन फिर भी वह सही मुकाम हासिल नहीं कर सकी। इन दिनों वह विदेश में अपना नाम कमा रही है।
ऑरलेंडो में है डांस इंस्टिट्यूट
चांदनी को बचपन से ही डांस का शौक था और मॉडर्न और क्लासिकल डांस को सीखा था और आज वो ऑरलेंडो में अपना डांस इंस्टिट्यूट चलाती हैं और उनके पास हर आयु वर्ग के लोग आते हैं डांस सीखने के लिए।
डांस इनका पैशन था जिसको इन्होने अपने बिज़नेस के लिए बखूबी इस्तेमाल किया। डांस सीखाने के साथ साथ चांदनी ने कई डांस शोज भी किये हैं जिससे विदेशो में उनकी बहुत चर्चा होती है।
सनम बेवफा में थी सलमान के साथ
चांदनी ने सलमान के साथ सनम बेवफा में बतौर हीरोइन काम किया था और इस फिल्म को लोगों ने बहुत प्यार दिया था। चांदनी ने 10 फिल्मों में काम किया था लेकिन उनको कोई ख़ास सफलता नहीं मिली थी जिस वजह से उन्होंने फिल्मों से अलविदा ले ली थी और वो बहार विदेश में जाकर सेटल हो गयी थी और उन्होंने डांस सीखाकर अपना काम शुरू कर लिया था। अब चांदनी अपनी दो बेटियों के साथ डांस टीचर के रूप में जीवन यापन कर रही हैं।