main page

अपनी भांजी शर्मिंन सहगल को लांच करने जा रहे हैं संजय लीला भंसाली

Updated 28 February, 2019 08:53:12 PM

बॉलीवुड के जानें मानें फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने कई नए चेहरों को लांच किया है। अब खबरें ये आ रही हैं कि जल्द ही भंसाली अपनी भांजी शर्मिंन सहगल को लांच करने जा...

मुंबईः बॉलीवुड के जानें मानें फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने कई नए चेहरों को लांच किया है। अब खबरें ये आ रही हैं कि जल्द ही भंसाली अपनी भांजी शर्मिंन सहगल को लांच करने जा रहे हैं। बता दें शर्मिन की परवरिश फिल्मी माहौल में ही हुई है। शर्मिन की मां बेला सहगल बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म एडीटर हैं। शर्मिन के मामा संजय लीला भंसाली मशहूर फिल्मकार हैं। तो वहीं शर्मिन के दादा यानी कि शर्मिन के पिता दीपक सहगल के पिता मोहन सहगल भी मशहूर फिल्मकार हैं।
Bollywood Tadka
बताया जा रहा है कि संजय फिल्म मीजान और भांजी शर्मिंन सहगल को लेकर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और जल्द ही वह इसकी घोषणा करेंगे। मीजान की लांचिंग भंसाली की भांजी शर्मिंन सहगल के साथ होगी। बता दें मीजान जावेद जाफरी के बेटे है। खबरों की मानें तो संजय ने शर्मिन के लिए एक साथ तीन फिल्मों को साईन किया है।
Bollywood Tadka
उनकी पहली फिल्म 2019 के अंत तक रिलीज होने के आसार है। इस फिल्म का नाम मलाल है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है। बेला ने संजय की कई फिल्मों को एडिट किया है। बेला के पति और शर्मिन के पिता भी मशहूर डायरेक्टर मोहन सहगल के बेटे हैं जिन्होंने 1970 में फिल्म सावन भादों में रेखा को लांच किया था। बता दें पहले इस फिल्म का नाम देख इंडियन सर्कस रखा गया था और अब बदल कर मलाल कर दिया गया है। भंसाली प्रोडक्शन की यह फिल्म एक म्यूजिकल फिल्म होगी जिसे मंगेश हड़वाले डायरेक्ट कर रहे हैं। इस बारे में मंगेश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "दरअसल, यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है जिसके लिए यंग कपल की ज़रूरत थी और शर्मिन इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। और इस बारे में मैं इससे ज्यादा कुछ रिविल नहीं कर सकता।"

 

: Pawan Insha

sanjay leela bansalisharmin segal launchbollywoodbollywood hindi news

loading...