बॉलीवुड के जानें मानें फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने कई नए चेहरों को लांच किया है। अब खबरें ये आ रही हैं कि जल्द ही भंसाली अपनी भांजी शर्मिंन सहगल को लांच करने जा...
28 Feb, 2019 08:53 PMमुंबईः बॉलीवुड के जानें मानें फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने कई नए चेहरों को लांच किया है। अब खबरें ये आ रही हैं कि जल्द ही भंसाली अपनी भांजी शर्मिंन सहगल को लांच करने जा रहे हैं। बता दें शर्मिन की परवरिश फिल्मी माहौल में ही हुई है। शर्मिन की मां बेला सहगल बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म एडीटर हैं। शर्मिन के मामा संजय लीला भंसाली मशहूर फिल्मकार हैं। तो वहीं शर्मिन के दादा यानी कि शर्मिन के पिता दीपक सहगल के पिता मोहन सहगल भी मशहूर फिल्मकार हैं।
बताया जा रहा है कि संजय फिल्म मीजान और भांजी शर्मिंन सहगल को लेकर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और जल्द ही वह इसकी घोषणा करेंगे। मीजान की लांचिंग भंसाली की भांजी शर्मिंन सहगल के साथ होगी। बता दें मीजान जावेद जाफरी के बेटे है। खबरों की मानें तो संजय ने शर्मिन के लिए एक साथ तीन फिल्मों को साईन किया है।
उनकी पहली फिल्म 2019 के अंत तक रिलीज होने के आसार है। इस फिल्म का नाम मलाल है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है। बेला ने संजय की कई फिल्मों को एडिट किया है। बेला के पति और शर्मिन के पिता भी मशहूर डायरेक्टर मोहन सहगल के बेटे हैं जिन्होंने 1970 में फिल्म सावन भादों में रेखा को लांच किया था। बता दें पहले इस फिल्म का नाम देख इंडियन सर्कस रखा गया था और अब बदल कर मलाल कर दिया गया है। भंसाली प्रोडक्शन की यह फिल्म एक म्यूजिकल फिल्म होगी जिसे मंगेश हड़वाले डायरेक्ट कर रहे हैं। इस बारे में मंगेश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "दरअसल, यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है जिसके लिए यंग कपल की ज़रूरत थी और शर्मिन इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। और इस बारे में मैं इससे ज्यादा कुछ रिविल नहीं कर सकता।"