main page

आमिर अली से तलाक के बाद खुद को खुशकिस्मत समझती है संजीदा शेख, कहा- 'मनोबल तोड़ने वाले पार्टनर से दूरी बेहतर'

Updated 02 June, 2024 09:34:40 AM

संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में वहीदा के किरदार से लोगों का दिल जीतने वाली संजीदा शेख ने आमिर अली संग तलाक को लेकर बात की है और इस रिश्ते से निकलने पर खुद को भाग्यशाली बताया है। एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि उनका तलाक उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने के लिए जरूरी था। उस समय डिप्रेस्ड महसूस करती थीं।

मुंबई. संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में वहीदा के किरदार से लोगों का दिल जीतने वाली संजीदा शेख ने आमिर अली संग तलाक को लेकर बात की है और इस रिश्ते से निकलने पर खुद को भाग्यशाली बताया है। एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि उनका तलाक उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने के लिए जरूरी था। उस समय डिप्रेस्ड महसूस करती थीं।

Bollywood Tadka
एक्टर आमिर अली से उनके तलाक के बारे में जब पूछा गया तो संजीदा ने कहा- मुझे लगता है कि मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उससे उबरने के लिए मैं बहुत भाग्यशाली हूं। शायद मुझे तब लगा कि मैं सबसे ज्यादा डिप्रेस्ड इंसान थी या मैं बहुत दुखी थी, या मेरे साथ क्या हो रहा है। मेरी ज़िंदगी के साथ क्या हो रहा है। लेकिन इन सब से उबरने और अपने इस एडिशन से खुश रहने के लिए मैं धन्य हूं।'

Bollywood Tadka
संजीदा ने आगे कहा- 'ऐसे बहुत से पुरुष और बहुत से पार्टनर हैं, जो आपका मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं, जो आपसे कहते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते। या फिर कहेंगे कि तुम ये नहीं कर पाओगे। ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है। हर रिश्ते में ऐसे पड़ाव आते हैं, जब आप खुश होते हैं और फिर कुछ पल ऐसे होते हैं, जब आप खुश नहीं होते हैं और फिर आप अपनी जिंदगी का फैसला लेते हैं। यही मैंने अपने लिए किया, क्योंकि मैंने खुद से प्यार करना शुरू कर दिया और मैंने खुद को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया और वह भी यह बहुत- बहुत महत्वपूर्ण है।'

Bollywood Tadka
बता दें संजीदा शेख और आमिर अली ने साल 2012 में लव मैरिज की थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। आमिर अली और संजीदा शेख की एक बेटी भी है, जो एक्ट्रेस के साथ रहती है।

Content Editor: Parminder Kaur

sanjeeda shaikhdivorceaamir aliBollywood NewsBollywood News and GossipTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...