main page

देर रात जूहु में स्पाॅट हुईं सान्या मल्होत्रा, व्हाइट आउटफिट में दिखा स्टनिंग लुक

Updated 21 August, 2019 11:13:16 AM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने अपनी डेब्यू फिल्म ''दंगल'' से ही लोगों के दिनों में खास जगह बना ली। उनकी अभी रिलीज हुई फिल्म ''बधाई हो'' और ''फोटोग्राफ'' को भी लोगों ने काफी पसंद किया। एक्टिंग के साथ-साथ सान्या अपने फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने अपनी डेब्यू फिल्म 'दंगल' से ही लोगों के दिनों में खास जगह बना ली। उनकी अभी रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' और 'फोटोग्राफ' को भी लोगों ने काफी पसंद किया। एक्टिंग के साथ-साथ सान्या अपने फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह हर आउटफिट को बखूबी से कैरी करती हैं। मंगलवार रात सान्या को किचन गार्डन जुहू में स्पाॅट किया गया। इस दौरान सान्या व्हाइट आउटफिट में स्टनिंग दिखीं। इस दौरान उनके क्लीवेड दिख रहे थे। सटबल मेकअप, बन उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। इसके साथ उन्होंने एक बैग कैरी किया था। रेस्टोरेंट के बाहर दंगल गर्ल ने मीडिया को कई पोज दिए। सान्या की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

काम की बात करें तो उनकी फिल्म ‘फोटोग्राफ’ हाल में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दकी थे। आइए डालते हैं सान्या मल्होत्रा की तस्वीरों पर एक नजर....

Sanya Malhotra Photos

Bollywood Tadka,सान्या मल्होत्रा इमेज,सान्या मल्होत्रा फोटो,सान्या मल्होत्रा पिक्चर,

सान्या मल्होत्रा  एचडी इमेज

Bollywood Tadka,सान्या मल्होत्रा इमेज,सान्या मल्होत्रा फोटो,सान्या मल्होत्रा पिक्चर,

सान्या मल्होत्रा की फोटो 

Bollywood Tadka,सान्या मल्होत्रा इमेज,सान्या मल्होत्रा फोटो,सान्या मल्होत्रा पिक्चर,

Sanya Malhotra Image For Facebook

Bollywood Tadka,सान्या मल्होत्रा इमेज,सान्या मल्होत्रा फोटो,सान्या मल्होत्रा पिक्चर,

 Sanya Malhotra  Pic

Bollywood Tadka,सान्या मल्होत्रा इमेज,सान्या मल्होत्रा फोटो,सान्या मल्होत्रा पिक्चर,

सान्या मल्होत्रा  इमेज फॉर इंस्टाग्राम

Bollywood Tadka,सान्या मल्होत्रा इमेज,सान्या मल्होत्रा फोटो,सान्या मल्होत्रा पिक्चर,

 

 

: Smita Sharma

sanya malhotraspottedkitchen gardenjuhustunning lookBollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...