main page

को-स्टार को याद कर भावुक हुई सारा अली खान, बोलीं- 'लोग अक्सर मेरी तारीफ करते हैं, इसमें बहुत कुछ सुशांत का'

Updated 22 June, 2024 12:34:23 PM

एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से सुशांत के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। सारा ने सुशांत के साथ उनकी पंसदीदा याद भी शेयर की है।

मुंबई. एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से सुशांत के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। सारा ने सुशांत के साथ उनकी पंसदीदा याद भी शेयर की है। 

Bollywood Tadka
सारा अली खान ने कहा- 'उनके साथ मेरी बहुत सारी पसंदीदा यादें हैं। एक पल ऐसा था, जब गट्टू सर जल्दी में थे और उन्होंने और सुशांत ने पहले भी साथ में काम किया था। इसलिए मैं सुशांत के पास गई और मैंने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह कैसे करना है। उन्होंने मुझे इसे करके दिखाया और फिर मैं बस गई और मैंने उनकी नकल की।'  

Bollywood Tadka
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'जिस तरह से मैं अब हिंदी बोल पाती हूं, लोग अक्सर मेरी तारीफ करते हैं। इसमें बहुत कुछ सुशांत का है। 'केदारनाथ' के लिए मुझे जो भी प्यार मिला है, वह बहुत है। वह सब सिर्फ सुशांत का है। मैं आपको कोई याद नहीं दे सकती।'

Content Editor: Parminder Kaur

sara ali khankedarnathsushant singh rajputBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...