महाकुंभ में जहां आम जनता बड़ी संख्या में शामिल हो रहा है। वहीं बी-टाउन स्टार्स भी इस महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं। हाल ही में धारावाहिक, ‘महाभारत’ में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले सौरभ राज जैन बच्चों संग कुंभ पहुंचे। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की।
01 Feb, 2025 03:09 PM
मुंबई: महाकुंभ में जहां आम जनता बड़ी संख्या में शामिल हो रहा है। वहीं बी-टाउन स्टार्स भी इस महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं। हाल ही में धारावाहिक, ‘महाभारत’ में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले सौरभ राज जैन बच्चों संग कुंभ पहुंचे। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की।
सौरभ जैन ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने बच्चों संग जमकर पोज दिए। महाकुंभ की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा-महाकुंभ 🔱ये एक ऐसी अनुभूति है जो शब्दों से व्यक्त नहीं की जा सकती…जो यहाँ आया, बस वही इसको महसूस कर पाया।हर हर महादेव 🚩। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो एक्टर सौरभ जैन ने 2004 में शो 'रिमिक्स' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'कसम से', 'मीत मिला दे रब्बा', 'जय श्री कृष्णा', 'देवों के दोव... महादेव' जैसे शोज में काम किया था उन्होंने दूरदर्शन के भी कुछ धारावाहिक में अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई थी।