धारावाहिक 'दीया और बाती' फेम कनिष्का सोनी एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। 2 महीने पहले खुद से शादी रचाने वाली कनिष्का सोनी अब अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। दरअसल, कनिष्का ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कनिष्का स्किन फिट टॉप में दिखाई दे रही हैं,वहीं इसमें उनका पेट बढ़ा हुआ दिख रहा है। इससे पहले लोग उन्हें प्रेग्नेंट समझें उन्होंने खुद ही इसे लेकर क्लेरेफिकेशन दे दिया है।
09 Nov, 2022 10:18 AMमुंबई: धारावाहिक 'दीया और बाती' फेम कनिष्का सोनी एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। 2 महीने पहले खुद से शादी रचाने वाली कनिष्का सोनी अब अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा बटोर रही हैं।
दरअसल, कनिष्का ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कनिष्का स्किन फिट टॉप में दिखाई दे रही हैं,वहीं इसमें उनका पेट बढ़ा हुआ दिख रहा है। इससे पहले लोग उन्हें प्रेग्नेंट समझें उन्होंने खुद ही इसे लेकर क्लेरेफिकेशन दे दिया है।
कनिष्का ने लिखा-'मैं सेल्फ मैरिड की तरह सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं। यह बस यूएसए का शानदार पिज्जा, बर्गर है, जिसकी वजह से मेरा वजन बढ़ गया है। लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं। मैं, यहां एंजॉय कर रही हूं।'
कनिष्का सोशल मीडिया क्वीन हैं, वे हर समय खुद से जुड़ी बातों को शेयर करती रहती हैं। वे अपनी फिटनेस को लेकर बहुत पज़ेसिव हूं। कनिष्का सोनी ने दो महीने पहले खुद से शादी रचा ली था।
उन्होंने खुद इस बात की घोषणा करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही थीं।कनिष्का सोनी ऐसा करने वाली भारत की दूसरी महिला हैं। इससे पहले, गुजरात की एक 24 वर्षीय महिला, क्षमा बिंदु ने इस तरह का ऐलान करके सुर्खियां बटोरीं थी।
काम की बात करें तो कनिष्का 'दीया और बाती हम', 'पवित्र रिश्ता', 'देवी आदि पराशक्ति' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।