main page

शाहिद कपूर स्टारर देवा के हौसले और जज्बे को दर्शाता नया गाना 'मरजी चा मालिक' हुआ  रिलीज

Updated 03 February, 2025 02:48:05 PM

​​​​​​शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' का शानदार वीडियो सॉन्ग "मरज़ी चा मालिक" आखिरकार रिलीज हो चुका है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' का शानदार वीडियो सॉन्ग "मरज़ी चा मालिक" आखिरकार रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में हाई एनर्जी और पॉवरफुल वाइब्स हैं, जो फैंस और म्यूजिक लवर्स के लिए एक बेहतरीन ट्रीट साबित होगा।

फिल्म का सबसे ज़रूरी गाना माना जा रहा "मरज़ी चा मालिक" देव के बिना डर और अडिग अंदाज को पूरी तरह से दिखाता है। इसके बोल और म्यूजिक शाहिद कपूर के किरदार की बड़ी और दमदार पर्सनैलिटी को अच्छे से सामने लाते हैं।

फेमस मलयालम डायरेक्टर रोशन एन्ड्रूज की फिल्म 'देव' एक ज़बरदस्त एक्शन थ्रिलर है, जो ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने मिलकर बनाई है। ये अब आपके नजदीकी सिनेमा हॉल्स में रिलीज़ हो चुकी है, तो जल्दी से देखिए!

Content Editor: Jyotsna Rawat

Shahid KapoorDevanew songMarji Cha Malik

loading...