न्यूयॉर्क में हो रहे 18वें IIFA अवॉर्ड्स के तीसरे दिन भी ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड स्टार्स का जलवा देखने को मिला। इसी दौरान ग्रीन कार्पेट पर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत
17 Jul, 2017 03:15 PMमुंबई: न्यूयॉर्क में हो रहे 18वें IIFA अवॉर्ड्स के तीसरे दिन भी ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड स्टार्स का जलवा देखने को मिला। इसी दौरान ग्रीन कार्पेट पर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत में कुछ एेसे लवी-डवी मूमेंट देखने को मिले। जिसे देखकर सब हैरान हो गए थे। यहां तक शाहिद, मीरा गाउन संभालते नजर आए। वाकई ये बेहद क्यूट कपल बन गया है।
IIFA अवॉर्ड्स फंक्शन में मीरा ने औरेंज कलर का एक गाउन पहना हुआ था जिसमें वह बहुत ही क्यूट और ग्लैमरस लग रही थी। इस फंक्शन में शाहिद तो वैसे कई बार हिस्सा ले चुके हैै लेकिन मीरा ने इस अवार्ड में पहली बार शिरकत की थी और दोनों साथ में बहुत ही क्यूट लग रहे थे।