main page

बिना हिचकिचाहट के शाहरुख ने भीड़ में ठीक किए बेटी सुहाना के कपड़े, देखकर लोगों ने की किंग खान की खूब तारीफ

Updated 05 February, 2025 05:34:32 PM

बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने फिल्म 'द BA**DS ऑफ बॉलीवुड' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है और उनकी पहली फीचर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फिल्म के बारे में घोषणा हाल ही में सोमवार को नेटफ्लिक्स इवेंट के दौरान की गई। आर्यन को सपोर्ट करने के लिए पूरा प

मुंबई. बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने फिल्म 'द BA**DS ऑफ बॉलीवुड' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है और उनकी पहली फीचर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फिल्म के बारे में घोषणा हाल ही में सोमवार को नेटफ्लिक्स इवेंट के दौरान की गई। आर्यन को सपोर्ट करने के लिए पूरा परिवार कार्यक्रम में मौजूद हुआ। इस मौके से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं, इस इवेंट का एक वीडियो खासा चर्चा का विषय बन गया है।  


मुंबई में आयोजित इस इवेंट में शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और आर्यन खान एक साथ नजर आए। वायरल वीडियो में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना को पास बुलाते हैं और फिर उनकी ड्रेस को ठीक करते हैं। इस कार्यक्रम में सुहाना खान ने ग्रे पैंट और टॉप पहना था। उनका टॉप थोड़ा अजीब लग रहा था और जब शाहरुख ने इस पर नजर डाली, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी बेटी के आउटफिट को मीडिया और लोगों के सामने ही ठीक किया।


 
इसके बाद, सुहाना ने मुस्कुराकर शाहरुख को धन्यवाद कहा और शाहरुख भी हंसते हुए नजर आए। फिर शाहरुख अपनी बेटी के पैंट को ठीक करते हुए दिखाई दिए। बाप-बेटी की इस केमिस्ट्री को देखकर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
   
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं।  

Content Writer: suman prajapati

ShahrukhKhanSuhanaKhanFatherDaughterLoveDadToTheRescueParentingGoalsBapBapHotaHaiFamilyFirstShahrukhAndSuhanaProudFatherShahrukhKhanSupportSuhanaKhanFashionBollywood Actor

loading...