वी एक्टर शीजान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शीजान खान की तबीयत बिगड़ गई है और वो हॉस्पिटल में एडमिट है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी।
30 Dec, 2023 01:03 PMमुंबई: टीवी एक्टर शीजान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शीजान खान की तबीयत बिगड़ गई है और वो हॉस्पिटल में एडमिट है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_01_579109777sheezan-khan-s.jpg)
शीजान खान ने इंस्टा पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनका हाथ नजर आ रहा है और उस पर ड्रिप लगी हुई है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा-साल का ये समय बिल्कुल भी पसंद नहीं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_00_076074144sheezan-s.jpg)
इससे पहले शीजान खान ने दिवंगत एक्ट्रेस और एक्स-गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा की पहली डेथ एनिवर्सरी पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था-'उसके नजदीक गम-ए-तर्क वफा कुछ भी नहीं। मुतमीन ऐसे है वो जैसे हुआ कुछ भी नहीं। मैं तो इस वास्ते चुप हूं कि तमाशा ना बने। वो समझता है मुझे तुझसे गिला कुछ भी नहीं।'
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_02_137257169sheezan-ss.jpg)
बता दें कि शीजान उस समय चर्चा में आएं जब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और को-एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया थाय़इसके बाद से ही एक्टर लगातार सुर्खियों में बने रहे हालांकि, कुछ समय के बाद ही एक्टर को रिहा कर दिया गया