'पंजाब की कैटरीना' यानि एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों मायनगरी की चकाचौंध से दूर पहाड़ों पर समय बिता रही हैं। शहनाज ने अपने उत्तराखंड ट्रिप से कई तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह पहाड़ों पर खुलकर अपनी जिंदगी जीती नजर आ रही थीं। वहीं अब शहनाज बद्रीनाथ धाम पहुंची। दीवाली से अगले दिन शहनाज ने बद्रीनाथ धाम में मात्था टेका। इस दौरान की तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की हैं।
13 Nov, 2023 01:15 PMमुंबई: 'पंजाब की कैटरीना' यानि एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों मायनगरी की चकाचौंध से दूर पहाड़ों पर समय बिता रही हैं। शहनाज ने अपने उत्तराखंड ट्रिप से कई तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह पहाड़ों पर खुलकर अपनी जिंदगी जीती नजर आ रही थीं। वहीं अब शहनाज बद्रीनाथ धाम पहुंची। दीवाली से अगले दिन शहनाज ने बद्रीनाथ धाम में मात्था टेका। इस दौरान की तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की हैं।
शेयर की तस्वीरों में शहनाज मंदिर के सामने पोज देती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो शहनाज कैजुअल लुक में दिख रही हैं। ठंड से बचने के लिए शहनाज ने ब्लू कलर की मोटी सी जैकेट, मफर्ल और सिर कैप लगाई है।
इस दौरान एक्ट्रेस का नो मेकअप लुक देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों के साथ शहनाज ने हाथ जोड़ने वाली🙏पहाड़🏔️और मंदिर 🛕 की इमोजी बनाई है। फैंस शहनाज की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो शहनाज गिल को हाल ही में निर्माता रिया कपूर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में अहम किरदार में देखा गया था।