विवादित रियालिटी शो ''बिग बाॅस 13'' चाहे खत्म हो गया है लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शो के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को बिग बॉस से निकलने से पहले ही नया शो ''मुझसे शादी करोगे'' मिल गया था। शो में दूल्हा ढूंढ़ रही शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला को भूल ही नहीं पा रही हैं। शहनाज किसी न किसी बहाने उन्हें याद करती दिखाई दे जाती हैं।
02 Mar, 2020 12:18 PMमुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 13' चाहे खत्म हो गया है लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शो के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को बिग बॉस से निकलने से पहले ही नया शो 'मुझसे शादी करोगे' मिल गया था। शो में दूल्हा ढूंढ़ रही शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला को भूल ही नहीं पा रही हैं। शहनाज किसी न किसी बहाने उन्हें याद करती दिखाई दे जाती हैं।
हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देखने के बाद सिजनाज फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सामने आईं तस्वीर में शहनाज ब्लू कलर की टी-शर्ट पहने दिख रही हैं।सिंगर तस्वीर में एक ब्लू कलर की स्ट्राइप्ट लूज टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है सिर्फ तीन दिल वाले इमोजी बना दिए हैं।
तस्वीर में कुछ ऐसा खास नहीं था लेकिन शहनाज की इस टी-शर्ट पर पर फैन्स की आंखें अटक गईं। दरअसल, सोशल मीडिया पर मौजूद सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी के फैंस यानी सिडनाज ने तुरंत पहचान लिया कि इस सेल्फी में शहनाज ने जो टीशर्ट पहनी है वो असल में सिद्धार्थ की है।
सिद्धार्थ ये टी-शर्ट पहने हुए बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं। बस फिर क्या था सिडनाज के फैंस ने सोशल मीडिया पर शहनाज की सेल्फी वाली टी-शर्ट के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो कोलाज बनाकर शेयर करना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं फैंस ने शहनाज की इस तस्वीर पर ढेर सारे कमेंट भी किए। किसी ने कहा कि उनके बीच प्यार पनप रहा है तो वहीं कुछ फैन्स को 'सिडनाज' फीवर याद आ गया।
सिद्धार्थ से शादी करना चाहती हैं शहनाज
बता दें कि बिग बॉस के घर में भी सिद्धार्थ और शहनाज के बीच काफी क्लोज बॉन्डिंग देखी गई। शहनाज ने शो में सभी के सामने यह तक कहा था कि उन्हें सिद्धार्थ से प्यार है और वह बिग बॉस के घर में सिर्फ उन्हें ही जीतने आई हैं।
इसके अलावा शहनाज ने फैंस के साथ चैट करते वक्त शहनाज ने कहा था कि अगर सिद्धार्थ शादी के लिए हां कर दें तो वह उनसे शादी कर लेंगी। इतना ही नहीं शहनाज अपने स्वयंवर में भी वह कह चुकी हैं कि सिद्धार्थ के रहते वह किसी और का हाथ नहीं थाम सकतीं।