main page

शेखर कपूर अगले साल करेंगे ‘मासूम' के सीक्वल की शूटिंग शुरू

Updated 11 November, 2024 06:07:42 PM

वर्ष 1983 में आई फिल्म ‘मासूम' में शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब सीक्वल के साथ दोनों कलाकार एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। ‘मासूम 2' में इन दोनों कलाकारों के साथ-साथ मनोज वाजपेयी भी दिखाई देंगे। वाजपेयी ने 1994 में आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन' में शेखर कपूर के साथ काम किया था।

बॉलीवुड तड़का टीम. वर्ष 1983 में आई फिल्म ‘मासूम' में शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब सीक्वल के साथ दोनों कलाकार एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। ‘मासूम 2' में इन दोनों कलाकारों के साथ-साथ मनोज वाजपेयी भी दिखाई देंगे। वाजपेयी ने 1994 में आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन' में शेखर कपूर के साथ काम किया था।
 
शेखर कपूर ने दिल्ली में 55वें भारतीय अतंरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) से संबंधित संवाददाता सम्मेलन से इतर फिल्म की जानकारी साझा की। कपूर ने कहा, “मैं फरवरी-मार्च 2025 में ‘मासूम-2' की शूटिंग शुरू करूंगा। कहानी तैयार है। मैं कल दुबई से आ रहा था और मैंने फिल्म की ‘स्क्रिप्ट' विमान में अपनी सीट पर ही छोड़ दी।”
 
उन्होंने कहा, “मैं बहुत डर गया था लेकिन स्क्रिप्ट मेरे पास वापस आ गई। विमान के चालक दल में से किसी ने एक नोट लिखा हुआ छोड़ा, जिस पर लिखा था कि ‘मासूम' बहुत अच्छी फिल्म थी और यह फिल्म भी अच्छी होगी।” 
शेखर कपूर ने कहा, “खोई हुई स्क्रिप्ट का वापस आना कुछ पूर्व-निर्धारित सा लगता है। यह एक अलग कहानी होगी लेकिन इसमें भाव वही होंगे।”

Content Writer: suman prajapati

Shekhar KapurMasoomBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...