फिल्मों में अपनी एक्टिंग का सिक्का चलाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को अपने लुक से लोगों को दीवाना बनाना अच्छे से आता है। भले ही एक्ट्रेस 48 साल की हो गई हैं, लेकिन वह लुक के मामले में आज भी युवा एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। बीते मंगलवार एक्ट्रेस को एक ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने साड
30 Aug, 2023 12:17 PM बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्मों में अपनी एक्टिंग का सिक्का चलाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को अपने लुक से लोगों को दीवाना बनाना अच्छे से आता है। भले ही एक्ट्रेस 48 साल की हो गई हैं, लेकिन वह लुक के मामले में आज भी युवा एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। बीते मंगलवार एक्ट्रेस को एक ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने साड़ी लुक से सबको मात देती दिखीं। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_15_529133311shilpa1.jpg)
लुक की बात करें तो इस दौरान शिल्पा शेट्टी रेड फूलों के बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी में बेहद हसीन दिखीं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_14_575050784shilpa7.jpg)
साड़ी के साथ उन्होंने वन शॉल्डर ब्लाउज पहना है और हाथों में मैरून कलर की चूड़ियां पहने एक्ट्रेस का अंदाज देखते ही बन रहा है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_15_230678298shilpa5.jpg)
ऑलओवर लुक में शिल्पा गजब की सुंदर लग रही हैं। साड़ी लुक से फैंस को इम्प्रेस करते हुए वह कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक जबरदस्त पोज दे रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_15_322867625shilpa4.jpg)
काम की बात करें तो शिल्पा शेट्टी इन दिनों फेमस टीवी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को जज कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'सुखी' में नजर आएंगी। फिल्म में शिल्पा के साथ कुशा कपिला और अमित साध भी नजर आएंगे।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_15_425851256shilpa3.jpg)