साउथ फेमस सिंगर बाला भास्कर का हाल ही में केरल के एक अस्पताल में निधन हो गया है। सिंगर का तिरुअनंतपुरम के अनंतापुरी अस्पताल में इलाज चल रहा था। खबरों के मुताबिक उन्होंने आज सुबह 12:50 बजे अंतिम सांस ली।
02 Oct, 2018 11:59 AMमुंबई: साउथ फेमस सिंगर बाला भास्कर का हाल ही में केरल के एक अस्पताल में निधन हो गया है। सिंगर का तिरुअनंतपुरम के अनंतापुरी अस्पताल में इलाज चल रहा था। खबरों के मुताबिक उन्होंने आज सुबह 12:50 बजे अंतिम सांस ली।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_58_142927070uyu-ll.jpg)
दरअसल, बीते दिनों बालाभास्कर और उनका परिवार दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया था। इस दुर्घटना में उनकी दो साल की बेटी की मौके पर मौत हो गई थी।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_58_33808307076-ll.jpg)
सूत्रों की मानें तो बाला अपनी पत्नी और बेटी के साथ तृश्शूर के एक मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_58_518263070ty-ll.jpg)
जानकारी के अनुसार अचानक उनकी कार का टायर फट गया।, जिसकी वजह से कार ने संतुलन खो दिया और यह एक्सीडेंट हुआ। बता दें कि बाला भास्कर साउथ के जाने मानें सिंगर हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_59_094387070yu-ll.jpg)