main page

बेटी के बाद अब सिंगर की भी हुई मौत, मंदिर से लौटते वक्त हुआ था दर्दनाक हादसा

Updated 02 October, 2018 06:38:43 PM

साउथ फेमस सिंगर बाला भास्कर का हाल ही में केरल के एक अस्पताल में निधन हो गया है। सिंगर का तिरुअनंतपुरम के अनंतापुरी अस्पताल में इलाज चल रहा था। खबरों के मुताबिक उन्होंने आज सुबह 12:50 बजे अंतिम सांस ली।

मुंबई: साउथ फेमस सिंगर बाला भास्कर का हाल ही में केरल के एक अस्पताल में निधन हो गया है। सिंगर का तिरुअनंतपुरम के अनंतापुरी अस्पताल में इलाज चल रहा था। खबरों के मुताबिक उन्होंने आज सुबह 12:50 बजे अंतिम सांस ली।

Bollywood Tadka

दरअसल, बीते दिनों बालाभास्कर और उनका परिवार दर्दनाक सड़क हादसे का शि‍कार हो गया था। इस दुर्घटना में उनकी दो साल की बेटी की मौके पर मौत हो गई थी।  

Bollywood Tadka

सूत्रों की मानें तो बाला अपनी पत्नी और बेटी के साथ तृश्शूर के एक मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे।

Bollywood Tadka

जानकारी के अनुसार अचानक उनकी कार का टायर फट गया।, जिसकी वजह से कार ने संतुलन खो दिया और यह एक्सीडेंट हुआ। बता दें कि बाला भास्कर साउथ के जाने मानें सिंगर हैं। 

Bollywood Tadka

: Neha

singer balabhaskarpasses awaycar accidentdaughter

loading...