main page

चाचा बने मनकीरत औलख: बड़े भाई के घर गूंजी नन्हें शहजादे की किलकारी, सिंगर ने दिखाई भतीजे की प्यारी सी झलक

Updated 03 May, 2024 04:13:09 PM

पंजाबी सिंगर और एक्टर मनकीरत औलख के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी हैं। मनकीरत का घर एक बार फिर नन्हें बच्चे की किलकारियों से गूंज उठा है। अब अगर आप सोच रहे हैं कि मनकीरत फिर पापा बने हैं तो आप गलत हैं। इस बार सिंगर पापा नहीं बल्कि चाचा बने हैं।

मुंबई: पंजाबी सिंगर और एक्टर मनकीरत औलख के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी हैं। मनकीरत का घर एक बार फिर नन्हें बच्चे की किलकारियों से गूंज उठा है। अब अगर आप सोच रहे हैं कि मनकीरत फिर पापा बने हैं तो आप गलत हैं। इस बार सिंगर पापा नहीं बल्कि चाचा बने हैं।

Bollywood Tadka

 

जी हां, मनकीरत औलख के बड़े भाई को वाहेगुरु ने बेटे की दात बख्शी है। इस खुशखबरी को मनकीरत ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया।

Bollywood Tadka

 

इसके साथ ही उन्होंने अपने भतीजी की प्यारी सी झलक दिखाई है। उन्होंने अपने भतीजे का नाम भी बताया।बता दें कि मनकीरत औलख के भतीजे का नाम वरियाम सिंह औलख रखा गया।

 

 


सामने आई तस्वीर में न्यूबाॅर्न बेबी अपने पापा (मनकीरत के भाई) की गोद में सुकून से सोया है।इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए मनकीरत ने कैप्शन में लिखा-''औलख परिवार को बधाई, बड़े भाई @ravsherulakh को बेबी बॉय का आशीर्वाद मिला।हम चाचा बन गए हैं।'' फैंस इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। 


 

Content Writer: Smita Sharma

SingerMankirt AulakhBrotherBlessedBaby BoyPollywood NewsPollywood News and GossipPollywood Box Office Masala NewsPollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...