main page

शादी के 3 साल बाद पापा बनेंगे सिंगर मिलिंद गाबा, प्रेग्नेंट है पत्नी प्रिया बेनीवाल

Updated 02 February, 2025 11:43:18 AM

‘करेंगे दारू पार्टी’ और ‘नज़र लग जाएगी’ जैसे गानों के लिए फेमस सिंगर मिलिंद गाबा के घर खुशियां दस्तक देने जा रही है। सिंगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खुशखबरी अनाउंस की है। मिलिंद की पत्नी प्रिया बेनीवाल प्रेग्नेंट हैं और दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

मुंबई. ‘करेंगे दारू पार्टी’ और ‘नज़र लग जाएगी’ जैसे गानों के लिए फेमस सिंगर मिलिंद गाबा के घर खुशियां दस्तक देने जा रही है। सिंगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खुशखबरी अनाउंस की है। मिलिंद की पत्नी प्रिया बेनीवाल प्रेग्नेंट हैं और दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

 Bollywood Tadka


मिलिंद गाबा और प्रिया ने 1 फरवरी को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करने के लिए एक खास वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में दोनों कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं और फिर मिलिंद कार की पिछली सीट की ओर मुड़कर बेबी कार सीट को एडजस्ट करते हुए नजर आते हैं, जो संकेत देता है कि वह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Millind Gaba (@millindgaba)

शादी के तीन साल बाद पेरेंट्स बनने की खुशी
मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल की शादी को तीन साल हो चुके हैं, और अब यह जोड़ी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। दोनों ने 16 अप्रैल 2022 को शादी की थी और तब से ही वे अपनी रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। इस खुशखबरी के बाद फैंस मिलिंद और प्रिया को शुभकामनाएं दे रहे हैं।  

 

Bollywood Tadka

 

मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल की लव स्टोरी भी बेहद खास है। एक इंटरव्यू में मिलिंद ने बताया था कि उनकी और प्रिया की मुलाकात ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए हुई थी। प्रिया इस खेल में नई थीं और इसी कारण दोनों का आपस में संवाद हुआ। धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहरा हुआ और वे एक-दूसरे से मिलने लगे। मिलिंद और प्रिया का रिश्ता उनके आस-पास के लोगों को भी पसंद आया और अब यह जोड़ी अपने जीवन के नए सफर की शुरुआत करने के लिए तैयार है।

 

Content Writer: suman prajapati

MilindGaba PriyaBeniwalPregnant MilindAndPriyaExpecting BabyOnTheWay ParenthoodJourney MilindGabaFamily PriyaBeniwalMilindGaba NewParentsInTown PregnancyAnnouncement MilindAndPriyaBabyNews

loading...