main page

छोटे बेटे रॉनी को याद कर भावुक हुई सिंगर टीना टर्नर, बोलीं- 'तुम दुनिया से पहले ही चले गए'

Updated 12 December, 2022 12:34:31 PM

प्रसिद्ध गायिका टीना टर्नर ने 9 दिसंबर को अपने छोटे बेटे रॉनी टर्नर को खो दिया था। बेटे के निधन के बाद टीना काफी टूट गई है। हाल ही में सिंगर ने बेटे को याद करते हुए एक भावुक नोट सोशल मीडिया पर शेयर की है।

मुंबई. प्रसिद्ध गायिका टीना टर्नर ने 9 दिसंबर को अपने छोटे बेटे रॉनी टर्नर को खो दिया था। बेटे के निधन के बाद टीना काफी टूट गई है। हाल ही में सिंगर ने बेटे को याद करते हुए एक भावुक नोट सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

Bollywood Tadka
टीना ने अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें सिंगर आंखें बंद करके शोक व्यक्त करती नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए टीना ने लिखा- 'रॉनी तुम दुनिया से बहुत पहले चले गए। दुख में मैं अपनी आंखें बंद करती हूं और तुम्हारे बारे में सोचती हूं, मेरे प्यारे बेटे।' फैंस इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और सिंगर को मजबूत रहने के लिए कह रहे हैं।

Bollywood Tadka
जानकारी के अनुसार, रॉनी का जन्म 27 अक्टूबर 1960 को हुआ था। रॉनी एक बार कैंसर को भी मात दे चुके थे। रॉनी ने 1993 में आई फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' में भी काम किया था, जो टीना टर्नर की जिंदगी पर आधारित थी। 

Bollywood Tadka

Content Writer: Parminder Kaur

Singer Tina Turneremotionalrememberingyounger son RonnieHollywood NewsHollywood News and GossipHollywood Box Office Masala NewsHollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...