main page

सोहम शाह फिल्म्स ने 'क्रेजी' का नया पोस्टर किया जारी, कल रिलीज होगा टीजर

Updated 04 February, 2025 03:46:49 PM

सोहम शाह अपनी एक्टिंग से लगातार यह साबित कर रहे हैं कि वह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली कलाकारों में से एक हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोहम शाह अपनी एक्टिंग से लगातार यह साबित कर रहे हैं कि वह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली कलाकारों में से एक हैं। क्रेजी की रिलीज़ डेट को लेकर किए गए एक क्रिएटिव क्रॉसओवर के बाद और तुम्बाड के री-रिलीज के शानदार रिस्पॉन्स के बाद, अब वह अपनी नई फिल्म के लिए तैयार हैं।

मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है, जो फिल्म की अनपेक्षित और रोमांचक कहानी की झलक दिखाता है। इतना ही नहीं, मेकर्स कल इसका टीज़र भी रिलीज कर रहे हैं!

क्रेजी के साथ, गिरिश कोहली (मॉम, केसरी) की लिखी और निर्देशित इस फिल्म के जरिए सोहम शाह फिल्म्स फिर से अपनी क्रिएटिव सोच को सामने ला रहा है और ऐसी कहानियों को सामने लाया है जो जॉनर की पारंपरिक धारा से अलग हैं।

फिल्म का पोस्टर देखके लग रहा है कि कुछ नया और हटके होने वाला है। वो बोल्ड, शार्प और विजुअली स्ट्राइकिंग लुक जो है, वो हमें जो क्रेजी होने वाला है, उसकी झलक दे रहा है। नई और ताजगी से भरी सोच के साथ, फिल्म में एक इंटरेस्टिंग वाइब है, जो कह रही है कि क्रेजी हिंदी सिनेमा में ऐसा थ्रिलर लाने वाली है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ गई है, क्योंकि बैकग्राउंड से कुछ खास झलकियां सामने आई हैं, जिनमें सोहम शाह का अलग और जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है, जिससे और भी ज्यादा जिज्ञासा बढ़ रही है। मोशन पोस्टर ने पहले ही धूम मचाई है, और फिल्म के बारे में चर्चा और बढ़ती जा रही है।

सोहम शाह के पास आने वाले समय में कुछ बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें तुम्बाड 2 भी शामिल है, जो पसंदीदा सागा को और आगे बढ़ाने का वादा करती है। इसके अलावा, क्रेजी भी है, जिसे सोहम शाह फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया जा रहा है।

क्रेजी एक दमदार थ्रिलर है, जो एक पिता की मुक्ति की कहानी पर आधारित है। इसे वही टीम बना रही है, जिसने आलोचकों और दर्शकों से सराही गई फिल्म तुम्बाड बनाई थी।

फिल्म क्रेजी को लिखा और निर्देशित किया है गिरीश कोहली ने, जबकि इसे सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता सुरेश शाह, और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, और अंकित जैन को-प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कल क्रेजी का टीज़र आ रहा है, और सभी की उम्मीदें जगी हुई हैं। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ये सफर सच में एकदम क्रेजी होने वाला है!

Content Editor: Jyotsna Rawat

Soham Shahnew posterCrazyसोहम शाहक्रेजी

loading...