main page

सोमी अली पर हमला! पीड़िता को बचाने के लिए मानव तस्करों से भिड़ीं सलमान खान की Ex, हाथ हुआ फ्रैक्चर

Updated 14 November, 2024 10:51:52 AM

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड और पूर्व अभिनेत्री सोमी अली अपने बेबाक बयानों और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने नवंबर में भारत आकर लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात की बात कही थी लेकिन अब उनके साथ एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। सोमी अली ने खुलासा किया है कि मानव तस्करी की शि

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड और पूर्व अभिनेत्री सोमी अली अपने बेबाक बयानों और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने नवंबर में भारत आकर लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात की बात कही थी लेकिन अब उनके साथ एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। सोमी अली ने खुलासा किया है कि मानव तस्करी की शिकार महिला को बचाने के दौरान हाथ में फ्रैक्चर हुआ और कई चोटें आईं। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा...

Bollywood Tadka

 

सामाजिक कार्यकर्ता सोमी अली ने हाल ही में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि मानव तस्करी के शिकार को बचाने की कोशिश करते समय हमला किए जाने के बाद चोटें आईं। 48 साल की सोमी अली अली ने कहा-'मैं पीड़ितों को बचाने के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करती हूं। मुझे अपनी कार से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, जब तक कि वे पीड़ित को घर से बाहर ना निकाल दें। हमलावरों को पकड़ ना लें क्योंकि वे अपने साथ हथियार भी रखते हैं।'

Bollywood Tadka

अपनी बात जारी रखते हुए सोमी ने कहा-'17 सालों में यह मेरे ऊपर हुआ नौवां हमला था. हम एक ही समय में पीड़ित और तस्करों का इंतजार कर रहे थे. पीड़ित को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह एक ऐसे घर में जाने वाली है, जिसके बारे में उसने सोचा था कि उसे साफ-सफाई के लिए रखा गया है जबकि यह वह जगह है जहां तस्कर पीड़ितों को छिपाते हैं।'

Bollywood Tadka

सोमी ने आगे कहा-'जब मैं पीड़िता को बचाने के लिए अपनी कार ने निकली तो अचानक तस्कर आ गए, उनमें से एक ने मेरा बायां हाथ पकड़ लिया और उसे इस तरह से मोड़ दिया कि मैं दर्द में चीखने लगी। भगवान का शुक्र है कि इससे मुझे सिर्फ हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ, लेकिन मैं बहुत दर्द में हूं और बिस्तर पर पड़ी हूं।'

अपना हेल्थ अपडेट देते हुए सोमी ने कहा-'डॉक्टर्स ने कहा है कि मुझ पूरी तरह से ठीक होने में छह से आठ हफ्ते लगेंगे। मेरी बाई काई कलाई चोट के कारण काफी सूज गई है। मैं हाथ हिला भी नहीं पा रही हूं। कुछ हफ्ते मुझे इसी तरह प्लास्टर लगाकर रहना पड़ेगा।'


 

Content Writer: Smita Sharma

Somy Alihuman trafficking victimSalman KhanBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...