main page

सोनाक्षी सिन्हा ने मोटे दाम पर बेचा अपना मुंबई स्थित आलीशान घर, 5 साल बाद कमाया इतना मुनाफा

Updated 03 February, 2025 04:04:28 PM

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जहां पिछले साल पति जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रहीं, वहीं इस साल वह अपनी लाइफस्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस पिछले साल से लगातार अपने पति संग वर्ल्ड टूर एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच अब उन्होंनने मोटे दाम पर अपना घर बेचा है, जिसे लेकर फिर से वह लाइमलाइट में आ गई हैं।

मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जहां पिछले साल पति जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रहीं, वहीं इस साल वह अपनी लाइफस्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस पिछले साल से लगातार अपने पति संग वर्ल्ड टूर एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच अब उन्होंनने मोटे दाम पर अपना घर बेचा है, जिसे लेकर फिर से वह लाइमलाइट में आ गई हैं।  

 


सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में मुंबई स्थित अपना एक घर करोड़ों में बेच दिया है। उनकी डील इसी साल जनवरी में फिक्स हुई है। स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित अपना आलीशान अपार्टमेंट 22 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इस लेन-देन में 1.35 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क शामिल है।

  


रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 22 करोड़ रुपये में जो घर बेचा है, उसे उन्होंने मार्च 2020 में 14 करोड़ में खरीदा था। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इसे बेचकर 61 प्रतिशत मुनाफा कमाया है।

सोनाक्षी का ये 4 बीएचके फ्लैट 81 ऑरियेट बिल्डिंग में मौजूद था। IGR प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड्स की मानें तो उनकी एक और प्रॉपर्टी 81 ऑरियेट में है। 

वर्क फ्रंट पर सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार फिल्म ककुड़ा में देखा गया था। वहीं, उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में भी डबल रोल निभाया था, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई थी। अब वह जल्द ही फिल्म निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस में नजर आएंगी।  

Content Writer: suman prajapati

SonakshiSinha LuxuriousHouse RealEstateDeal BigSale SonakshiSinhaHouse LuxuryLiving CelebrityHome RealEstateNews HighPriceSale BollywoodNews SonakshiSinhaNews CelebrityLifestyle LuxuryHomes PropertySale BollywoodStars

loading...