main page

सोनम ने शादी में पहनी बेशकीमती हीरे की अंगूठी, कीमत जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Updated 09 May, 2018 03:59:05 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा का शादी काफी चर्चा में रही। 8 मई की रात दोनों की शादी का रिसेप्शन मुंबई में हुआ, जहां कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की। शादी और रिसेप्‍शन की खूबसूरत तस्‍वीरों के बीच एक और चीज ने लोगों का काफी ध्यान खींचा। वो थी सोनम कपूर की सगाई की अंगूठी।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा का शादी काफी चर्चा में रही। 8 मई की रात दोनों की शादी का रिसेप्शन मुंबई में हुआ, जहां कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की। शादी और रिसेप्‍शन की खूबसूरत तस्‍वीरों के बीच एक और चीज ने लोगों का काफी ध्यान खींचा। वो थी सोनम कपूर की सगाई की अंगूठी।

Bollywood Tadka

जी हां, सोनम की इस अंगूठी में बहुत बड़ा हीरा जड़ा हुआ दिखा। खबरों के मुताबिक सोनम की इस सगाई की अंगूठी की कीमत 90 लाख बताई जा रही है। इसमें कोई शक नहीं कि यह अंगूठी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस की उन इंगेजमेंट रिंग्‍स में शामिल हो गई है जिनकी कीमत बहुत ज्‍यादा है।

Bollywood Tadka

बता दें कि सोनम की अंगूठी ही नहीं उनका पूरा लुक भी शानदार रहा। मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक सोनम ने अपने स्टाइल बरकरार रखा। सोनम अपनी शादी के हर फंक्शन में खूबसूरत लग रही थीं। मेहंदी पर सोनम ने शरारा और शादी में रानी पिंक लहंगा पहना।

Bollywood Tadka

दोनों ड्रेसेस डिजाइनर अनुराधा वकील ने ही डिजाइन की थीं। वहीं, संगीत पर सोनम ने अबू जानी एंड संदीप खोसला का आइवरी गोल्‍ड लहंगा पहना। रिसेप्शन के मौके पर सोनम ने अपनी फेवरेट डिजाइनर अनामिका खन्ना की कस्टम मेड स्ट्राइप स्कर्ट और क्रॉप-टॉप पहना।

Bollywood Tadka

Bollywood Tadka

:

sonam kapoor. anand ahujaweddingring price

loading...