main page

बिहार के सोनू निगम से सिंगर की जान को खतरा, मिलता-जुलता X अकाउंट बनाने पर जताई आपत्ति, कहा-अगर कोई बड़ा हादसा हो गया तो..

Updated 04 February, 2025 05:34:36 PM

प्रसिद्ध सिंगर सोनू निगम पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच हाल में उन्होंने एक चिंता जाहिर की है। सोनू निगम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके नाम से मिलता-जुलता एक अकाउंट बनाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। सोनू ने इस अकाउंट के कारण अपनी और परिवार की सुरक्षा को खतरा बताया ह

मुंबई. प्रसिद्ध सिंगर सोनू निगम पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच हाल में उन्होंने एक चिंता जाहिर की है। सोनू निगम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके नाम से मिलता-जुलता एक अकाउंट बनाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। सोनू ने इस अकाउंट के कारण अपनी और परिवार की सुरक्षा को खतरा बताया है। उनका कहना है कि इस अकाउंट के कारण उन्हें जान का खतरा हो सकता है।

 


दरअसल, एक वकील सोनू निगम सिंह ने एक्स पर कुछ विवादास्पद पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन पर भी टिप्पणी की। इसके बाद इस वकील ने सोनू निगम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ थी। इस तस्वीर को शेयर किए जाने के बाद, सोनू निगम ने अपनी चिंता जाहिर की और इस पोस्ट को लेकर सुरक्षा मुद्दे को उठाया।

Bollywood Tadka

 
सोनू निगम ने इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा और वकील सोनू निगम सिंह द्वारा किए गए विवादास्पद ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, "क्या आप सोच सकते हैं कि इस सोनू निगम सिंह के एक भी विवादास्पद पोस्ट से मेरे और मेरे परिवार के जीवन को खतरा हो सकता है? यह आदमी किस हद तक मेरे नाम और क्रेडिबिलिटी के साथ खेल रहा है?"

Bollywood Tadka

सोनू ने इस मामले पर पुलिस और लीगल एजेंसियों की आलोचना भी की, क्योंकि उनका मानना था कि प्रशासन इस मुद्दे पर चुप है और कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर कोई बड़ा हादसा होता है, तो क्या प्रशासन तब संवेदना जताएगा?

 प्रशासन पर उठाए सवाल

सिंगर सोनू निगम ने आगे कहा, “हमारी कोई गलती नहीं है, लेकिन प्रेस, प्रशासन, सरकार और कानून, जो इस बारे में जानते हैं, सब चुप हैं। क्या वे कुछ होने का इंतजार कर रहे हैं और फिर संवेदना व्यक्त करेंगे? धन्यवाद।” 


इस पोस्ट के बाद, उनके फैंस उनका समर्थन करते नजर आए और कहा कि इस मामले को लीगल तरीके से हल किया जाना चाहिए।

पहले भी दी थी जानकारी
बता दें, सोनू निगम ने पिछले साल भी इस तरह के एक नकली अकाउंट के बारे में जानकारी दी थी और इसकी वजह से वह पहले भी परेशान हो चुके थे। सोनू ने यह स्पष्ट किया कि वह खुद एक्स (Twitter) पर मौजूद नहीं हैं और उनके नाम से चल रहे किसी भी अकाउंट से उनका कोई लेना-देना नहीं है।


सोनू निगम ने 2017 में छोड़ा था एक्स 

गौरतलब है कि सोनू निगम ने 2017 में एक्स (Twitter) छोड़ दिया था और अपना अकाउंट बंद कर दिया था।  

Content Writer: suman prajapati

Sonu NigamX accountSonu Nigam similar X accountBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...