main page

मां सरस्वती जी ने मेरा हाथ थाम...LIVE कॉन्सर्ट में सोनू निगम की दर्द से निकलीं चीखें, बोले-लगा जैसे रीढ़ में सुई चुभ गई

Updated 03 February, 2025 01:34:21 PM

बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। सोनू निगम ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी पीठ में भयानक दर्द उठा। ऐसा लगा कि रीढ़ की हड्डी में सूई जैसा चुभ रहा है।

मुंबई:बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। सोनू निगम ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी पीठ में भयानक दर्द उठा। ऐसा लगा कि रीढ़ की हड्डी में सूई जैसा चुभ रहा है।

Bollywood Tadka

 

इसके बावजूद भी उन्होंने कॉन्सर्ट पूरा किया और अपने फैंस को निराश नहीं किया।Sonu Nigam ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। वो कराहते हुए भी दिख रहे हैं।वो कहते हैं- 'मैं गा रहा था और हिल रहा था जिससे ऐंठन शुरू हो गई, लेकिन मैंने किसी तरह से इसे संभाल लिया। मैं कभी भी लोगों की अपेक्षा से कम नहीं करना चाहता या कम नहीं देना चाहता। मुझे खुशी है कि ये सब ठीक रहा।'

Bollywood Tadka

अपनी बात जारी रखते हुए संगीत उस्ताद ने आगे कहा- 'लेकिन बहुत भयानक दर्द था, बहुत भयानक, ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ में सुई चुभो दी गई हो और अगर वह जरा सी भी हिलती तो रीढ़ में घुस जाती। सरस्वती जी ने कल रात मेरा हाथ पकड़ा था।' इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा-'कल रात सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़ा था।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)

Content Writer: Smita Sharma

Sonu NigamPune showBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...