main page

'केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ' की शूटिंग करते घायल हुए सूरज पंचोली, जांघ पर आई गंभीर चोट

Updated 04 February, 2025 04:49:24 PM

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वह अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान सूरज की जांघ पर गंभीर चोट आई और उनकी हैमस्ट्रिंग जल गई। इस हादसे के बाद से एक्टर के फैंस उनके लिए काफी चिंतित

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वह अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान सूरज की जांघ पर गंभीर चोट आई और उनकी हैमस्ट्रिंग जल गई। इस हादसे के बाद से एक्टर के फैंस उनके लिए काफी चिंतित हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

 


सूरज पंचोली की चोट के बारे में सूत्रों ने बताया कि शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में हो रही थी। इस दौरान एक्शन निर्देशक ने सूरज को एक स्टंट सीन करने को कहा था, जिसमें उन्हें पायरोटेक्निक विस्फोट के ऊपर से कूदना था। हालांकि, शूटिंग के कुछ समय पहले ही विस्फोट हो गया और सूरज इसकी चपेट में आ गए। इसके कारण उनके शरीर की जांघ और हैमस्ट्रिंग  (जांघ के पीछे स्थित मांसपेशियों का समूह) पर गंभीर जलन हो गई।

 

चोट के बावजूद, सेट पर मौजूद मेडिकल टीम ने सूरज को तुरंत फर्स्ट ऐड दी, लेकिन पायरोटेक्निक विस्फोट से होने वाली जलन और दर्द के बावजूद, सूरज ने शूटिंग को रोकने से इनकार कर दिया और शूटिंग जारी रखी। 


 
केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ की बात करें तो यह फिल्म सूरज पंचोली की पहली बायोपिक है, जो गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में हुए युद्ध पर आधारित है। यह फिल्म एक्शन-थ्रिलर शैली में होगी और इसमें सूरज पंचोली एक अलग और दमदार अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म में सूरज के साथ सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, विवेक ओबेरॉय फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आएंगे।
 
  
 

Content Writer: suman prajapati

Sooraj PancholiSooraj Pancholi injuredSooraj Pancholi shootingKesari Veer: Legend of SomnathBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...