टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े 24 सितंबर को पूरे 30 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उन्होंने दोस्तों संग खूब सेलिब्रेशन किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में करणवीर वोहरा, टीजे सिद्धू, विशाल सिंह और एबिगिल पांडे जैसे स्टार्स खास मेहमान बने। इन सब दोस्तों संग एक्ट्रेस ने धूमधाम से पूल पार्टी की।
25 Sep, 2021 11:38 AMबॉलीवुड तड़का टीम. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े 24 सितंबर को पूरे 30 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उन्होंने दोस्तों संग खूब सेलिब्रेशन किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_36_310927952srishty.jpg)
एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में करणवीर वोहरा, टीजे सिद्धू, विशाल सिंह और एबिगिल पांडे जैसे स्टार्स खास मेहमान बने।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_36_437180555srishty1.jpg)
इन सब दोस्तों संग एक्ट्रेस ने धूमधाम से पूल पार्टी की।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_37_099087880srishty4.jpg)
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सृष्टि रोड़े रेड कलर की बिकिनी में बवाल लग रही हैं। पूल में करणवीर बोहरा और एबिगिल पांडे सृष्टि को गोद में लेकर खूब फन कर रहे हैं।
सृष्टि भी दोस्तों संग मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। अन्य तस्वीरों में भी एक्ट्रेस का खूब मस्तीभरा अंदाज देखने को मिल रहा है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_36_165457049srishty-5.jpg)
काम की बात करें तो सृष्टि रोड़े पिछले तीन सालों से टीवी शो से गायब हैं। उन्हें आखिरी बार 'बिग बॉस 12' में देखा गया था। भले ही सृष्टि इन दिनों टीवी पर नजर नहीं आती, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_36_540022304srishty3.jpg)