main page

फिल्म प्रमोशन के लिए Modi Ji Ki Beti की टीम पहुंची दिल्ली

Updated 12 October, 2022 02:07:44 PM

प्रमोशन के लिए फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ की टीम पहुंची दिल्ली

नई दिल्ली। हाल ही में अभिनेता अवनी मोदी, पितोबश और विक्रम कोचर अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ के प्रमोशन करने के लिए दिल्ली आए। प्रमोशनल कार्यक्रम कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में आयोजित किया गया था। फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म दो बेवकूफ आतंकवादियों पर आधारित है, जो अपनी क्षमता साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की बेटी की उपस्थिति की फर्जी खबरों पर विश्वास करते हुए दोनों उसका अपहरण कर लेते हैं। उन्हें देश वापस भेजने के लिए कई तरह की हास्य चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

 

निर्देशक एडी सिंह ने बताया, ‘फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ एक सच्ची घटना का नाट्य रूपांतरण है जो हमारी प्रमुख अभिनेत्री-लेखिका अवनी मोदी के साथ हुई थी। यह एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी फिल्म है जिसका राजनीति से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।’

News Editor: Deepender Thakur

Film Modi Ji Ki BetiModi Ji Ki Beti delhi promotionsModi Ji Ki Beti starcast

loading...