क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा एक साथ फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे। यह फिल्म फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म लखनउ सेंट्रल थी।
11 Sep, 2017 02:20 PMमुंबई: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा एक साथ फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे। यह फिल्म फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म लखनउ सेंट्रल थी। इवेंट में वह काफी स्टाइलिश लग रही थी।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_18_102216000mg_8227-resized-1600-compressed-ll.jpg)
रंजीत तिवारी के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल अडवाणी हैं। फिल्म में फरहान अख़्तर के अलावा डायना पेंटी हैं। यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज़ होगी।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_18_302832000mg_8244-resized-1600-compressed-ll.jpg)
फिल्म की कहानी बड़ी फिल्मी है। दरअसल, किसन (फरहान अख़्तर) हत्या के आरोप में अपनी मौत की सज़ा का इंतज़ार कर रहा होता है। इसी बीच जेल में होने वाले एक म्यूजिक कम्पटीशन के लिए एक एनजीओ वर्कर्र गौरी (डायना पेंटी) को एक बैंड तैयार करना होता।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_18_215160000mg_8231-resized-1600-compressed-ll.jpg)
इसी में किसन उसकी मदद करता और दोनों के एक साथ आते ही फिल्म की कहानी निकल पड़ती है।