main page

'The Ba***ds Of Bollywood' के टीजर लॉन्च इवेंट में छाई Suhana Khan, बॉसी लुक से लूटी महफिल

Updated 05 February, 2025 06:07:52 PM

सुहाना खान ने हाल ही में फॉर्मल कॉर्सेट में अपना दमदार बॉसी लुक फ्लॉन्ट किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। इस दौरान, उनके भाई आर्यन खान ने सुहाना की तस्वीर शेयर की, जो खूब वायरल हो रही है। सुहाना ने इस लुक में गोल्डन ईयररिंग्स और ब्लैक हील्स के साथ अपना स्टाइलिश अंदाज दिखाया। उनका यह लुक

बाॅलीवुड तड़का : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू के लिए तैयार हैं और वह 'The Ba***ds Of Bollywood' नामक सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं। 

सुहाना खान ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के टीजर लॉन्च के लुक की अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस दौरान वे अपना बॉसी लुक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.

हाल ही में इस सीरीज का टीजर लॉन्च हुआ, जिसमें किंग खान की पूरी फैमिली मौजूद थी। इस इवेंट में सुहाना खान का लुक काफी आकर्षक और स्टनिंग था।

ग्रे कलर का कॉर्सेट पहने सुहाना काफी स्टनिंग लग रही हैं. उनके ब्लेजर का साइट कट डिजाइन उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.

सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर 'The Ba***ds Of Bollywood' के टीजर लॉन्च के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह एक बॉसी लुक में नजर आ रही हैं। 

इस आउटफिट के साथ सुहाना ने गोल्डन कलर की ईयररिंग्स पेयर की हैं. ब्लैक हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है.

उन्होंने ग्रे कलर का कॉर्सेट पहना था, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और स्टनिंग लग रही थीं। उनके ब्लेजर के साइट कट डिजाइन ने उनके लुक को और भी खास बना दिया।

मिनिमल मेकअप सुहाना के आउटफिट के साथ काफी सूट कर रहा है. वहीं खुले बालों में एक्ट्रेस काफी प्यारी दिख रही हैं.

सुहाना ने इस आउटफिट के साथ गोल्डन ईयररिंग्स और ब्लैक हील्स पहनी थीं, जिससे उनका लुक पूरी तरह से परफेक्ट हो गया था। मिनिमल मेकअप और खुले बालों में सुहाना काफी प्यारी लग रही थीं।

इन फोटोज को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा- 'बैड्स ओनली.' उनकी इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

इसके अलावा, सुहाना ने पोस्ट में आर्यन खान की एक बैकसाइड फोटो भी शेयर की, जिसमें आर्यन की टी-शर्ट पर डायरेक्टर लिखा हुआ था और कैमरे के फ्रेम में शाहरुख खान भी नजर आ रहे थे।

सुहाना ने पोस्ट में आर्यन खान की भी एक बैकसाइड की फोटो शेयर की है. इसमें पीछे डायरेक्टर लिखा है और सामने कैमरे के फ्रेम में शाहरुख खान नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में 'BA***DS ONLY' लिखा। उनकी इस पोस्ट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं।

बता दें कि 2 फरवरी को आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की अनाउंसमेंट हुई थी. टीजर लॉन्च के दौरान शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ पोज देते नजर आए थे.

गौरतलब है कि 2 फरवरी को आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'The Ba***ds Of Bollywood' की अनाउंसमेंट हुई थी, और टीजर लॉन्च के दौरान शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ पोज देते हुए नजर आए थे।

 

Content Editor: Mehak

Suhana KhanCorset LookSuhana Khan Bossy LookFashion InspirationSuhana Khan StyleAryan KhanThe Bads Of BollywoodBollywood NewsSuhana Khan Updates

loading...