main page

'कोई गलती हुई हो तो माफ कर देना, अलविदा..दोस्तों के लिए ये था सुनील होलकर का आखिरी पोस्ट, पढ़कर छलक जाएंगे आंसू

Updated 14 January, 2023 05:12:43 PM

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले सुनील होलकर अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर का 13 जनवरी को निधन हो गया। निधन से पहले सुनील ने अपने दोस्तों और फैंस के लिए आखिरी नोट लिखा था, अब खूब वायरल हो रहा है। सुनील का ये पोस्ट लोगों को खूब भावुक कर रहा है।

बॉलीवुड तड़का टीम. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले सुनील होलकर अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर का 13 जनवरी को निधन हो गया। निधन से पहले सुनील ने अपने दोस्तों और फैंस के लिए आखिरी नोट लिखा था, अब खूब वायरल हो रहा है। सुनील का ये पोस्ट लोगों को खूब भावुक कर रहा है।
 Bollywood Tadka


सुनील होलकर के निधन के बाद उन्हीं के एक दोस्त ने एक्टर के व्हाट्सएप स्टोरी में फोटो के साथ पोस्ट किया, जिसमें लिखा- प्यारे मित्रों, मेरा आपको आखरी नमस्कार। आपका यह मित्र इस प्यारी दुनिया से जा चुका है। मुझसे कुछ गलती हुई होगी, या मेरे कुछ बोलने से किसी को कुछ गुस्सा आया हो तो प्यारे मित्रों मुझे माफ कर देना। अलविदा। ये पोस्ट मेरे कहने पर मित्र ने किया है।

Bollywood Tadka

 

 


बता दें, सुनील होलकर महज 40 वर्ष के थे। वह काफी समय से लीवर सोरायसिस की बीमारी से पीड़ित थे, जिसका इलाज चल रहा था। हालांकि, इस बीमारी को वे मात न दे पाए और दुनिया को अलविदा कह गए।

 

Content Writer: suman prajapati

Sunil Holkarlast postfriendsBollywood NewsTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...