main page

BJP की हार पर टीवी के लक्ष्मण ने अयोध्यावासियों को बताया स्वार्थी, भड़की उर्फी बोलीं-इसे लोकतंत्र कहते हैं, स्वार्थी नहीं

Updated 07 June, 2024 05:19:45 PM

एक्ट्रेस उर्फी जावेद यूं तो अपने बोल्ड फैशन सेंस और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती है, लेकिन कभी बार वह अपने बयानो को लेकर भी सुर्खियों में आ जाती हैं। अब हाल ही में उर्फी ने टीवी के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी की उस बात का कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी की हार पर अयोध्यावासियों को स्वार्थ बताया

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस उर्फी जावेद यूं तो अपने बोल्ड फैशन सेंस और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती है, लेकिन कभी बार वह अपने बयानो को लेकर भी सुर्खियों में आ जाती हैं। अब हाल ही में उर्फी ने टीवी के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी की उस बात का कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी की हार पर अयोध्यावासियों को स्वार्थ बताया था। ऐसे में अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।


दरअसल, सुनील लहरी ने लोकसभा चुनाव में अयोध्या से बीजेपी की हार पर लोगों पर गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि  हम यह भूल गए हैं यह वही अयोध्या वासी हैं, जिन्होंने वनवास से आने के बाद माता सीता पर भी संदेह किया था। हिंदू वह कौम है, जो ईश्वर प्रकट हो जाए उन्हें भी ठुकरा दे, स्वार्थी। इतिहास गवाह है कि अयोध्यावासियों ने अपने सच्चे राजा के साथ विश्वासघात ही किया है। धिक्कार है।

Bollywood Tadka


वहीं, उर्फी जावेद ने एंटरटेनमेंट पोर्टल की एक खबर शेयर की और लिखा, ‘इसे लोकतंत्र कहते हैं, स्वार्थी नहीं।’ 

Bollywood Tadka


अब उर्फी का ये पोस्ट लोग खूब लाइक कर रहे हैं और उनकी इस बात पर सहमति जता रहे हैं।

 
 

Content Writer: suman prajapati

BJPdefeatSunil LahriAyodhyaresidentsselfishUrfi JavedangryTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...