main page

सनी देओल-प्रीति जिंटा की 'लाहौर 1947' की शूटिंग पूरी, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं-यह मेरी अब तक की सबसे कठिन फिल्म

Updated 02 June, 2024 01:47:11 PM

आमिर खान निर्मित और राजकुमार संतोषी की निर्देशित 'गदर 2' के बाद अब दर्शकों को सनी देओल की 'लाहौर 1947' का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में एक्टर प्रीति जिंटा के साथ नजर आएंगे। हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया कि लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी हो गई है।

बॉलीवुड तड़का टीम.  आमिर खान निर्मित और राजकुमार संतोषी की निर्देशित 'गदर 2' के बाद अब दर्शकों को सनी देओल की 'लाहौर 1947' का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में एक्टर प्रीति जिंटा के साथ नजर आएंगे। हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया कि लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी हो गई है। 

 

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म के सेट की कई सारी तस्वीरें नजर आ रही हैं।  शूटिंग रैप अप होने की खुशी में सेट से वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा- ‘लाहौर 1947’ का रैप अप, और मैं इस अविश्वसनीय अनुभव के लिए पूरी कास्ट और क्रू का जितनी आभारी हूं, उतना कम है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी इस फिल्म की उतनी ही सराहना करेंगे और इसका उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमने इसे बनाते समय लिया। यह निश्चित रूप से मेरी अब तक की सबसे कठिन फिल्म है। पिछले कुछ महीनों में उनकी कड़ी मेहनत और धैर्य के लिए सभी को पूरे अंक। राज जी, आमिर, सनी, शबाना जी, संतोष सिवन और एआर रहमान को तहे दिल से धन्यवाद। हमेशा ढ़ेर सारा प्यार।'

एक्ट्रेस द्वारा शेयर इस वीडियो को फैंस को लाइक कर रहे हैं और इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।


 

Content Writer: suman prajapati

Sunny DeolPreity ZintaLahore 1947shootingcompletedBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...