एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' की रिलीजिंग को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। वह अलग-अलग जाकर अपनी इस मूवी की प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में सनी अपनी अपकमिंग फिल्म की सक्सेस के लिए आशीर्वाद लेने स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
05 Aug, 2023 05:17 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' की रिलीजिंग को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। वह अलग-अलग जाकर अपनी इस मूवी की प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में सनी अपनी अपकमिंग फिल्म की सक्सेस के लिए आशीर्वाद लेने स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सनी देओल तारा सिंह वाला लुक कैरी कर गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंचे।
गुरुद्वारे पहुंचने के बाद एक्टर ने सरोवर में पंच स्नान किए और फिर नतमस्तक हुए। एक्टर दोनों हाथ जोड़ गुरू का आशीर्वाद लेते दिखे।
इस दौरान सनी देओल सिर पर पगड़ी बांधे कुर्ते पैजामा में तारा सिंह के लुक में नजर आए और फैंस के साथ भी पोज देते दिखे।
बता दें, सनी देओल स्टारर गदर 2 महज कुछ दिनों में यानि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस फिल्म में वह गदर की तरह ही एक्ट्रेस अमीषा पटेल संग जोड़ी बनाते नजर आएंगे।